Friday, November 22, 2024
Homeधर्मकरवा चौथ स्पेशल : घर में ऐसे सजाएं अपनी पूजा थाली, जानें....

करवा चौथ स्पेशल : घर में ऐसे सजाएं अपनी पूजा थाली, जानें….

एस्ट्रो डेस्क: करवा चौथ पर खुद तैयार होने से पहले अपनी पूजा की थाली की सजावट कर लें। करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बहुत स्पेशल होता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और दुल्हन की तरह सज कर चांद की पूजा करती हैं। जरा सोचिए दुल्हन की तरह सजी महिलाओं के हाथ में अगर बेरंग पूजा की थाली हो तो अच्छा नहीं लगेगा। आपको मार्केट से महंगी-महंगी पूजा थाल लाने की जरूरत नहीं है। बल्कि कुछ आसान तरीकों से आप अपनी पूजा की थाली, करवा और चलनी को सजा सकती हैं।

थाल सजाने के लिए सामान

* करवा चौथ की थाली सजाने के लिए आप मार्केट से कई वैराएटी के गोटे या लैस ले आएं।

* कुछ मोटे लैस, कुछ पतले और कुछ मोती वाले लैस से आपकी थाल सज जाएगी।

* लैस को चिपकाने के लिए ग्लू और थाल पर लगाने के लिए पेपर या रैपिंग शीट।

* अगर आप चाहें तो स्टोन्स, शीशा या दूसरा कोई सजाने का सामान भी ले सकती हैं।

* अपनी इच्छानुसार लटकन भी ला सकती हैं।

ऐसे सजाएं

* लैस पर ग्लू लगाकर थाली के चारों तरफ चिपका लें।

* इसके बाद थाली में अंदर की तरफ पेंदी पर पेपर या रैपिंग शीट बराबर से काटकर चिपका दें।

* अगर आप लटकन लगाना चाहती हैं तो थाल के किनारों पर छोटे-छोटे लटकन लटका सकती हैं।

* इसी प्रकार पूजा में यूज होने वाले करवा और चलनी को भी लैस से सजा लीजिए।

* इसके बाद आपकी तरह आपकी पूजा थाल भी सुंदर लगने लगेगी।

ऐसे सजाई गई थाली हर साल आएगी काम

* अगर आप अपनी सजाई हुई थाल को खराब नहीं करना चाहती हैं तो उसके लिए पूजा के लिए स्टील की थाली की सजावट करने की बजाए दफ्ती की थाल बना लीजिए।

* इसके लिए आप हार्ड बोर्ड को मनचाहे आकार (गोल, चौकोर, बर्फी शेप) में काट लें।

*  इस पर रैपिंग शीट या पेपर लगा दें।

*  इसके बाद पानी वाली पाइप पर गोटा लगा कर हार्ड बोर्ड के किनारों पर चिपका दें।

* इस तरह पूजा के लिए बनाई गई थाल आप हर साल यूज कर सकती हैं।

धर्म और शोषण के बिना ब्राह्मी-समाज, क्या है ये ब्रह्मी समाज ?

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments