Kabul Me Hua Bomb Blast : Afghanistan Ke Kabul Shaher Me Hua Blast , bomb blast in kabul , kabul me aatanki hamla , kabul me hua bamm dhamaka , kabul me bomb blast me kitne log mare , how many people died in kabul terrorist attack
एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को हुए दो धमाकों से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल लहूलूहान हो गई। चारों ओर तरफ खून से सनी लाशें ही नजर आ रही थीं। लोग अपनों को तलाशने के लिए इधर उधर भटक रहे थे। एयरपोर्ट से लगे नाले में शवों और घायलों का अंबार लगा हुआ था।
नाले का पानी लाल हो गया। एक दिन पहले ही इस नाले का वीडियो सामने आया था, जिसमें लोगों का हुजूम था। लोग एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए नाले में खड़े थे।
घटना के बाद लोगों में दहशत फैली हुई थी। आलम यह था कि जिसे जो मिला, उसी से अपनों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गया। कुछ लोग एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे थे तो कुछ लोग ट्रॉली में अपनों को बैठाकर अस्पताल की ओर भाग रहे थे। बड़ी संख्या में घायलों के होने से अस्पतालों में भी अफरा तफरी का महौल मचा था।
इलाज के लिए लोगों को करना पड़ा इंतज़ार
घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल के बाहर और अंदर इंतजार करना पड़ रहा था। एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 103 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1338 से ज्यादा लोग घायल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
काबुल एयरपोर्ट के हमले की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं, लेकिन इन तस्वीरों को दिखाने का मकसद केवल आतंकियों की बर्बरता को बयां करना है। एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती धमाकों के बाद उसी नाले में शवों और घायलों का अंबार लगा था, जहां एक दिन पहले ही इस रास्ते से हवाई अड्डे के अंदर एंट्री करवाई जाती थी। एयरपोर्ट से लगे नाले में शवों और घायलों का अंबार लग गया। जब लोगों को निकाला गया तो नाले का पानी लाल हो गया।
देखते ही देखते बिछ गईं लाशें
काबुल एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। भीड़ के बीच दो आत्मघाती हमलावरों ने बम से उड़ा लिया, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। देखते ही देखते लाशें जमीन पर बिछ गई, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। हमले में घायल हुए एक शख्स को अस्पताल ले जाते लोग।
काबुल में हुए हमलों के बाद लोग अपनों की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे, लोग हाथगाड़ियों से अपनों को अस्पताल पहुंचा रहे थे। हमले में घायल एक शख्स को अस्पताल ले जाते लोग।
हमले में घायल एक शख्स अपना दाहिना हाथ पकड़कर अस्पताल की ओर भाग रहा है। उसके साथ एक बच्चा भी पानी बोतल लिए दौड़ रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी घटनास्थल से भाग रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Taliban Se Nazdikiyan Badha Raha Cheen , Taliban Se Ki Meeing , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Miyaganj Ka Naam Badalkar Ho Sakta Hai Mayaganj , DM Ne Bheja Prastav , Padhein Poori Khabar
World Championship Nahi Khelenge Ravi Dahiya , Kaha Bina Tayyari Ke Khelna Uchit Nahi
Karobari Se 45 Lakh Ki loot , 3 Log Giraftar , 2 Patrakar Bhi Shamil, Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Late Hui Tejas Express, IRCTC Ne Return Kiya Sabhi Yatriyon Ke Paise , Padhein Poori Khabar