Saturday, September 7, 2024
HomeदेशJaan Par Khelkar Railway Karmchari Ne Bachai Masoom Ki Jaan , Padhein...

Jaan Par Khelkar Railway Karmchari Ne Bachai Masoom Ki Jaan , Padhein Poori Khabar

Jaan Par Khelkar Railway Karmchari Ne Bachai Masoom Ki Jaan , raiway karmchari ne bachai bachchi ki jaan , raiway karmchari ne masoom ki bachai jaan , railway ke karmchari ne bachai masoom ki jaan 

Jaan Par Khelkar Railway Karmchari Ne Bachai Masoom Ki Jaan

आज के बाद तुम्हें जहां हर कोई अपनी निजी जिंदगी में इतना व्यस्त है कि उसके पास दूसरों के लिए जरा सा भी समय नहीं है और ऐसे व्यक्ति बहुत ही कम है जो किसी दूसरे के लिए कुछ करना चाहे। Jaan Par Khelkar Railway Karmchari

ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रेलवे कर्मी ने अपनी जान पर खेलकर एक मासूम की जान बचाई।

दरअसल यह वीडियो मध्य रेल के वांगणी स्टेशन का है जहां पर रेलवे के पॉइंट्स मैन मयूर सखाराम शेलके ने अपनी सूझबूझ साहस और हिम्मत से अपनी जान को जोखिम में डालकर एक 6 साल के मासूम की जान बचाई।

कब हुआ ये हादसा
Jaan Par Khelkar Railway Karmchari

मयूर सखाराम शेल्के 17 अप्रैल की शाम लगभग 6:30 बजे मध्य रेल के मुंबई मंडल की बांधनी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात है जिस दौरान एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर जा गिरा और उस दौरान ही सामने से तेजी में उद्यान एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ रही थी

जब मयूर सखाराम ने यह देखा कि बच्चा प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन वह इतना छोटा है कि प्लेटफार्म पर चढ़ने में असमर्थ है तब शेल्के ने अपनी समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रैक पर कूद गए और तेजी से बच्चे की ओर दौड़े जहां से उन्होंने बच्चे को रेलवे ट्रक से उठाकर प्लेटफार्म पर धकेला और खुद भी पूरी तेजी से 1 सेकंड के भीतर प्लेटफार्म पर चढ़ गए। Jaan Par Khelkar Railway Karmchari

मयूर सखाराम की सूझबूझ और हिम्मत से बच्चे की जान बाल बाल बची। बच्चा प्लेटफार्म पर खेलते खेलते ट्रैक पर जा गिरा था और क्योंकि बच्चे की मां नेत्रहीन है तो वह अपने बच्चे को बचाने में असमर्थ थी जिसके बाद शेल्के नहीं अपना साहस दिखाते हुए उस बच्चे की जान बचाई।

जमके हो रही तारीफ
Jaan Par Khelkar Railway Karmchari

मयूर सखाराम द्वारा दिखाए गए इस साहस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी व्यक्तिगत रूप से शेल्के की तारीफ की और ट्वीट करके पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है जिसके लिए पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उनके पराक्रम की तुलना किसी पुरस्कार या पैसे से नहीं की जा सकती बल्कि उन्हें उनके काम से मानवता को प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

शेल्के द्वारा दिखाई गई इस हिम्मत पर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं जिस बीच ही अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने पीयूष गोयल द्वारा शेयर किए गए ट्वीट पर शेल्के की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए लिखा कि, “मैंने मयूर शेल्के की निस्वार्थथा और अनुकरणीय वीरता को सलाम किया मयूर आपकी बहादुरी हम सभी को प्रेरित करती है।”

इसी के साथ अभिनेता आर माधवन ने भी अपने टि्वटर हैंडल के जरिए रेलवे कर्मचारी की तारीफ की और साथ ही उन्हें सच्चे जीवन का नायक बताया।कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी भी रेलवे कर्मचारी की बहादुरी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और उसके इस साहस की सराहना कर रहे हैं। Jaan Par Khelkar Railway Karmchari

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha , Pita Ne Naale Kinare Dafnai Laash

Desh Me Corona Se Ho Rahi Tabahi Bhari , Lekin Chunav Prachar Ab Bhi jaari

Hawa Se Fail Raha Corona ? Jaaniye Kya Hai Sachchai Aur Kaise Bachaye Khudko Is Qaher Se

Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , To Dono Ne Machaya Hangama

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments