Tuesday, July 1, 2025
Homeविदेशएक साथ कैसे प्रेग्नेंट हो गईं हॉस्पिटल की 11 नर्स…

एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हो गईं हॉस्पिटल की 11 नर्स…

नई दिल्ली : एक हॉस्पिटल की 11 मेडिकल प्रोफेशनल्स एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं। इनमें से दो की तो डिलीवरी डेट भी सेम है। यह सभी नर्स जुलाई से नवंबर के बीच बच्चों को जन्म देंगी। एक साथ प्रेग्नेंसी को लेकर ऐसे मजाक भी चल रहे हैं कि हॉस्पिटल के पानी में कुछ मिला था। मामला अमेरिका के मिजूरी राज्य का है। यहां लिबर्टी हॉस्पिटल है। अस्पताल की 10 नर्स और 1 डॉक्टर एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं।

सभी इसी साल बच्चे को जन्म देंगी। अगर आपको यह जानकर हैरानी हो रही है तो बता दें कि यह किसी प्लानिंग के तहत नहीं किया गया है। यह संयोग ही है कि 11 मेडिकल स्टाफ एक ही समय पर प्रेग्नेंट हो गईं। इससे भी बड़ा संयोग तो यह है कि सभी स्टाफ ऑब्सटेट्रिक्स, लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में काम करती हैं। बर्थिंग सेंटर के डायरेक्टर निकी कोलिंग ने कहा- वे लोग ज्यादातर काम साथ ही करते हैं। लेकिन इससे पहले कभी साथ में 10 महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं हुई थीं।

लेबर और डिलीवरी नर्स केटी बेस्टजेन की डिलीवरी 20 जुलाई को होनी है। वहीं ऑब्सटेट्रिक्स फ्लोट नर्स थेरेस बायरम की डिलीवरी लेट नवंबर में होगी।

Read More : 8वी के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एक साथ काम करती थीं सभी नर्सें

अस्पताल के बर्थिंग सेंटर की डायरेक्टर निकी कोलिंग ने बताया कि ये सभी नर्सें किसी भी काम को एक साथ ही करती थीं, लेकिन हमें इनमें से 10 के गर्भवती होने का अंदेशा नहीं था। यह तो काफी मजेदार है। इनमें से कुछ मेडिकल स्टाफ की डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में होगी, जबकि बाकी नर्सेज की डेट सितंबर से नवंबर तक है। अस्पताल प्रशासन ने इन सभी नर्सेज को स्थानीय कानून और अस्पताल के नियमों के आधार पर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

अस्पताल की प्रसूति-स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर भी गर्भवती

लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में काम करने वाली नर्स केटी बेस्टजेन का डिलीवरी डेट 20 जुलाई का है, जबकि 27 साल की ऑब्स्टेट्रिक फ्लोट नर्स थेरेसी बायरम नवंबर के अंत में मां बनने वाली हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments