Monday, December 23, 2024
HomeदेशGhat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level...

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ? , how to control oxygen level hindi , oxygen level kaise badhayein , oxygemn ko kaise badhayein , oxygen level ko kaise karein kaabu

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन बेकाबू होती जा रही है जिसके चलते प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि उन्हें अस्पतालों में बेड, वेंटीलेटर नहीं मिल रहे हैं तो इसी के साथ ऑक्सीजन मिलने में भी दिक्कतें हो रही हैं। Ghat Te Oxygen level Se

जिस वजह से कई मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है इस तरह की विकराल स्थिति को देखते हुए ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन मरीजों को सांस संबंधी दिक्कतें हो रही हैं उनके लिए प्रोनिंग के कुछ आसान तरीके बताए हैं जिससे कोरोना मरीजों को अपना ऑक्सीजन स्तर सुधारने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।

इससे पहले की प्रोनिग की प्रक्रिया को बताया जाए हमारे लिए यह जान लेना जरूरी है कि आखिर, प्रोनिंग है क्या?

अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी पर बात करें तो प्रोनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे मरीज अपना ऑक्सीजन स्तर खुद ही व्यवस्थित रख सकते हैं,प्रोनिंग प्रक्रिया ऑक्सीजन स्तर को सही रखने में लगभग 80% तक कारगर है और इस प्रक्रिया को पेट के बल लेट कर पूरा किया जाता है Ghat Te Oxygen level Se

इतना ही नहीं प्रूनिंग की प्रक्रिया मेडिकली भी स्वीकार है जिससे सांस लेने में सुधार होता है और साथ ही ऑक्सीजन स्तर को व्यवस्थित रखने में भी सहायता मिलती है कोरोना से ग्रसित जो मरीज इन दिनों होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए प्रोनिंग प्रक्रिया काफी मददगार साबित हो सकती है

साथ ही प्रोनिंग पूरी तरह से सुरक्षित है और इसकी मदद से अगर मरीज को खून में ऑक्सीजन लेवल के बिगड़ने की आशंका हो रही है तो इससे नियंत्रित किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस प्रक्रिया की मदद से आईसीयू में भर्ती मरीजों में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं क्योंकि इन दिनों अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई अस्पतालों में इस प्रक्रिया को उपयोग में लाया जा रहा है जिसमें या प्रक्रिया सबसे अधिक कारगर साबित हो रही है।

कैसे और कब करें प्रोनिंग की प्रक्रिया?
Ghat Te Oxygen level Se

प्रोनिंग प्रक्रिया क्या है यह जान लेने के बाद अब यह जानना अति आवश्यक है कि इसे कैसे और कब करें।
इस प्रक्रिया को उस वक्त ही अपनाना चाहिए जब कोरोना मरीज को सांस लेने में अत्यंत परेशानी हो रही हो और उसका ऑक्सीजन लेवल 94 से कम हो जाए अगर मरीज होम आइसोलेशन में है

तो उसका समय समय पर ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए और साथ ही बुखार ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर भी समय-समय पर मापते रहना चाहिए अगर हम यह करते हैं तो अगर मरीज को ऑक्सीजन लेवल कम है तो प्रोनिंग की प्रक्रिया से मरीज के ऑक्सीजन लेवल में सुधार लाया जा सकता है और उसको गंभीर समस्या से बचाया जा सकता है।

प्रोनिंग की प्रक्रिया करने के लिए ग्रसित मरीज को उसके पेट के बल लिटा कर उसकी गर्दन के नीचे एक तकिया रखें और फिर इसी के साथ एक या दो तकिए उसके पेट और छाती के नीचे बराबर में रखें और फिर 2 तथ्यों को पैर के पंजों के नीचे रखें इसके बाद लगभग 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक यदि मरीज इस पोजीशन में लेटा रहता है Ghat Te Oxygen level Se

तो उसे काफी हद तक फायदा मिलता है लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि 30 मिनट से 2 घंटे के बीच में मरीज को लेटते वक्त अपनी पोजीशन को बदलना जरूरी है जिसके लिए मरीज को बारी बारी से दाएं और और बाएं तरफ करवट करके लेट आए इसके बाद प्रक्रिया की समय अवधि पूरी होने पर मरीज को कुछ देर तक बिठाकर रखें।

प्रोनिंग कि इस प्रक्रिया से फेफड़ों में खून का संचार अच्छा होता है जिससे फेफड़ों में मौजूद लूट इधर उधर हो जाता है जिस कारण फेफड़ों में ऑक्सीजन आसानी से पहुंचती है और मरीज का ऑक्सीजन स्तर बेहतर हो जाता है।

लेकिन प्रोनिंग की प्रक्रिया करते वक्त इस बात को ध्यान में रखना अति आवश्यक है कि इससे खाना खाने के तुरंत बाद ना करें खाना खाने के कम से कम 1 घंटे बाद ही इस प्रक्रिया को करें और यदि कोई व्यक्ति कार्डियक की कंडीशन से परेशान है या उसे स्पाइनल से जुड़े कोई समस्या है तो इस प्रक्रिया को बिल्कुल भी ना करें इसी के साथ अगर कोई महिला गर्भावस्था की अवस्था में है तो इस प्रक्रिया को ना अपनाएं अन्यथा इससे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। Ghat Te Oxygen level Se

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments