अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति एक साल में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है | बीते एक साल में उकी संपत्ति में हर रोज 1612 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है | संपत्ति में आये इस जबरदस्त उछाल के चलते गौतम अडानी ने अमेजन के फाउंडर डेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं | एशिया के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी ने 2022 की IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में गौतम अडानी की दौलत बेतहाशा बढ़ी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम अडानी की संपत्ति पिछले एक साल में 116 फीसदी बढ़ी है और कुल मिलाकर उन्होंने 5,88,500 करोड़ रुपये जोड़े। हर दिन के हिसाब से देखें तो गौतम अडानी ने 1,612 करोड़ रुपये कमाए हैं। रिपोर्ट में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 10,94,400 करोड़ रुपये आंकी गई है। आपको बता दें कि गौतम अडानी अभी दुनिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति हैं। अडानी से आगे टेस्ला के एलन मस्क हैं।
अंबानी से कहीं आगे निकले गौतम अडानी
10 साल में यह पहला मौका है जब अंबानी इस लिस्ट में पहले स्थान पर नहीं हैं। हालांकि पिछले एक साल में उनकी नेटवर्थ में 11 फीसदी तेजी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ 7,94,700 करोड़ रुपये है। पिछले पांच साल में उनकी नेटवर्थ में 115 फीसदी तेजी आई है। लेकिन अब अडानी बहुत आगे निकल चुके हैं। दोनों की नेटवर्थ में अब तीन लाख करोड़ रुपये का अंतर आ चुका है। एक साल पहले अंबानी की नेटवर्थ अडानी से दो लाख करोड़ रुपये ज्यादा थी। अंबानी ने पिछले एक साल के दौरान रोजाना 210 करोड़ रुपये की कमाई की।
क्या कहा गया है रिपोर्ट में
हुरुन इंडिया के एमडी अनस रहमान जुनैद ने बताया है कि पिछले पांच वर्षों में अडानी समूह ने अधिग्रहण और ऑर्गेनिक ग्रोथ पर फोकस किया है। इस वजह से संपत्ति में आश्चर्यजनक रूप से 1,440 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। समूह की 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। पिछले कुछ साल से इन कंपनियों का ग्रोथ लगातार बढ़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है साल 2022 को अडानी की बेतहाशा दौलत बढ़ोतरी के लिए याद किया जाएगा। वह एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने एक लाख करोड़ की मार्केट कैप वाली सात कंपनियों का निर्माण किया है।
read more : मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन बहुत जल्द