संतो से भरी तेज रफ्तार जीप ठेले को टक्कर मारने से चार लोग गंभीर रूप से घायल

प्रदेश

अमेठी- राजेश सोनी : आखिर कब थमेगी प्रदेश में तेज रफ्तार की कहर , आये दिन रफ्तार कि कहर ने लोगों के लिए मौत कारण बन रहा है। आज एक बार फिर जनपद अमेठी में एक संतों से भरी ठेले हादसे का शिकार हो गया ।  संतो से भरी तेज रफ्तार जीप ठेले को टक्कर मार सड़क किनारे खड़े में पलटी जिससे ठेला और जीप सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे  पुलीस ने सभी घायलों को अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया ।

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

सोमवार शाम करीब 4.30 बजे एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी। खोह रेलवे क्रासिंग के आगे बघौड़ा के पास झांसी-मिर्जापुर हाईवे-75 पर सामने से तेज रफ्तार बोलेरो आ गई। जिसको बचाने में बस बेकाबू हो गई। बोलेरो को टक्कर मारते हुए बस पलटकर खाई में जा गिरी। हादसे में घायल 12 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट में बोलेरो ड्राइवर रमाशंकर चौबे और बस के कंडक्टर सत्यनारायण की भी मौत हो गई।

यात्री बोले-ऐसी टक्कर हुई कि बस ही पलट गई

हादसे के बाद घायल यात्री लवलेश कुमार ने बताया कि बस प्राइवेट थी। हम लोग पूजन के बाद चित्रकूट से प्रयागराज के लिए लौट रहे थे। अचानक बोलेरो रॉन्ग साइड आ गई। जिसकी वजह से जोरदार टक्कर हुई। हम लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले बस खाई में जाकर गिर गई। इतनी तेज आवाज हुई कि थोड़ी देर के लिए तो कुछ सुनाई देना ही बंद कर दिया। फिर, चीख पुकार की आवाजों से होश आया। हमें गांव के ही कुछ लोगों ने बाहर निकाला।

वहीं, हादसे में पप्पू खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। वो अपने भतीजे की शादी का सामान खरीदने के लिए चित्रकूट पहुंचे थे। 5 जून को घर में शादी है। वो अपने घर रिहुटिया गांव लौट रहे थे। जब हादसा हुआ।

Read More : सरकार का बड़ा फैसला: गेहूं के निर्यात पर लगाया बैन