Thursday, December 12, 2024
Homeधर्महोली के द‍िन कर लें ये वास्‍तु उपाय, साल भर बनी रहेगी...

होली के द‍िन कर लें ये वास्‍तु उपाय, साल भर बनी रहेगी सुख-समृद्धि

कोलकाता : होली का द‍िन ज्‍योत‍िषशास्‍त्र में भी व‍िशेष महत्‍व रखता है। मान्‍यता है क‍ि इस द‍िन अगर कुछ उपाय कर ल‍िए जाएं तो जीवन की सारी प्रॉब्‍लम्‍स अपने आप छूमंतर हो जाती हैं। तो आज हम आपको वास्‍तु के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं ज‍िनसे वर्षभर आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। आइए जानते हैं…

* वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार होली के द‍िन मोती शंख ले आएं। इसके बाद उसे पूजा घर में रखकर न‍ियम‍ित रूप से उसकी पूजा करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। वहीं अगर इस मोती शंख को मां लक्ष्‍मी के सामने रखा जाए तो जीवन में आने वाली धन संबंधी परेशान‍ियां भी दूर होने लगती हैं। इसके अलावा अगर व्‍यवसाय में उठापटक हो तो होली के द‍िन मोती शंख लाकर उसकी पूजा करके उसे व्‍यापार स्‍थल पर रख दें। मान्‍यता है क‍ि जल्‍दी ही इसकी पॉजीट‍िव एनर्जी से व्‍यापार में लाभ भी आने लगेगा।

* वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार होली के द‍िन घर के मुख्‍य दरवाजे पर व‍िघ्‍नहर्ता श्रीगणेश की फोटो या मूर्ति लगा दें। इसके बाद घर की दक्षिण-पश्चिम द‍िशा में पर‍िवार की फोटो या सूरजमुखी की तस्‍वीर लगाएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से पर‍िवार में व्‍याप्‍त कलह दूर हो जाती है। इसके अलावा सभी का एक-दूसरे के प्रत‍ि प्रेम और स्‍नेह भी बढ़ता है। वहीं अगर शत्रुओं की नजर आपके ऊपर या पर‍िवार के ऊपर हो तो उनका भी नाश होता है। ईश्‍वर की कृपा से वह अपने आप परास्‍त हो जाते हैं।

* वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार होली के द‍िन घर की पूर्व दिशा में हरे पौधे रखें। नया श्रीयंत्र ले आएं और उसे पूजा घर में पीले रंग के वस्‍त्र पर स्‍थाप‍ित करके घर की तिजोरी में स्थापित कर दें। इसके बाद न‍ियम‍ित रूप से उसकी पूजा करते रहें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन-समृद्धि की कमी नहीं होती। ध्‍यान रखें क‍ि होली वाले दिन सबसे पहले अपने ईष्टदेव को रंग लगाएं। इसके बाद बड़े-बुजुर्गों को गुलाल का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लेकर होली की शुरुआत करें। ऐसा करने से जीवन में आने वाली द‍िक्‍कतें अपने आप दूर हो जाती हैं। जीवन में खुश‍ियां ही खुश‍ियां आती हैं।

Read More : युद्ध में अब तक 11,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं, 290 टैंक और 999 बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments