डूँगरपुर -सादिक़ अली : डूंगरपुर जिला पुलिस की साइबर सेल को अवैध कारोबार के खिलाफ की गई कानूनी कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली ।साइबर सेल के अभिषेक मीणा से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर सूचना के आधार साइबर सेल टीम ने बोरी एरिया में एक कॉलेज के पास जँहा से शराब तस्कर के निकलने की सूचना मिली थी वहाँ तस्कर को पकड़ने के लिए टीम सायबर ने नाकाबंदी की।गुजरात नंबर प्लेट लगी बोलेरो गाड़ी को रुकवा चेक किया तो गाड़ी में शराब की पेटियां भरी हुई थी।
पेटियों की गिनती की करने पर कुल 18 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।जिसकी बाज़ार में करीब सवा लाख कीमत है। अंग्रेजी शराब जे साथ चालक तस्कर के पास से 3 लाख 74 हज़ार 500 रुपये नगद भी मिले।शुरुआती पूछताछ में चालक तस्कर ने अपना नाम मयूर सिंह झाला निवासी कल्याणपुर जिला उदयपुर बताया।अंग्रेजी शराब सीमलवाड़ा रोड़ ओर स्थित सरकारी दुकान से खरीद गुजरात ले जाया जाना बताया।टीम साइबर सेल ने तस्कर चालक की निशानदेही ओर सरकारी शराब की दुकान से सेल्समैन को भी हिरासत में लिया।फिलहाल टीम साइबर ने मामला दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान कर रही है।
942 मुकदमे आए सामने
उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जुड़ा बीते 1 सप्ताह का आंकड़ा बुधवार को आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी किया गया। जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 1 सप्ताह में राज्य के भीतर मामले से जुड़े 942 मुकदमे पकड़े गए। इस दौरान हुई छापेमारी और चेकिंग के चलते 31,085 लीटर अवैध शराब बरामद करने के साथ अवैध कारोबार में संलिप्त 300 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Read More : पुलिस के शिकंजे में आई लुटेरी दूल्हन, शादी के बाहने करते थे लुट