Saturday, July 27, 2024
HomeदेशCovid19 Vaccine Ke Ho Sakte Hain Side Effect , Padhein Kya Hain...

Covid19 Vaccine Ke Ho Sakte Hain Side Effect , Padhein Kya Hain Iske Lakshan

Covid19 Vaccine Ke Ho Sakte Hain Side Effect , Padhein Kya Hain Iske Lakshan, civid vaccine side effects in hindi, covid vaccine ke kya kya side effects hain, corona virus vaccine ke side efefects kya kya hain

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है ऐसे में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सारे भ्रम बने हुए हैं जिनमें से एक उसके साइड इफेक्ट को लेकर है।

देश में सबसे पहले वैक्सीनेशन जनवरी माह में शुरू हुआ था जिसमें हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई थी। अब वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है जिसमें 60 साल से ऊपर के लोगों और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। Covid19 Vaccine Ke Ho

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है जिसके बाद से लोगों को इस वैक्सीन पर और भरोसा बढ़ गया है। पर कुछ तरह के भ्रम अभी भी बने हुए हैं। Covid19 Vaccine Ke Ho

कोरोनावायरस की इस वैक्सीन को 1 साल के अंदर ही बनाया गया है जिस वजह से लोगों में इसे लेकर डर बना हुआ है। और उनका सवाल है कि यह कितनी सुरक्षित है, साथ ही सवाल यह भी है कि क्या इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है?

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
Covid19 Vaccine Ke Ho

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है की किसी भी तरह के वैक्सीन के साइड इफेक्ट होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सभी सेहत के लिए बुरे हो।

वैक्सीन लगने के बाद कुछ साइड इफेक्ट का अनुभव होना सामान्य है जिसका मतलब होता है कि आपका इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ने के लिए तैयार हो रहा है।डब्ल्यूएचओ की मेडिसिन एंड वैक्सीन सेफ्टी टीम की अयाको फुकिशिमा ने ने भी अपनी एक वीडियो के जरिए बताया था की वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट दिखाई देना सामान्य और अपेक्षित होता है। Covid19 Vaccine Ke Ho

कौन-कौन से सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
Covid19 Vaccine Ke Ho

वैक्सीन लगने के बाद एक हफ्ते या उससे कम वक्त तक कुछ सामान्य साइड इफेक्ट के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
जिनमें से मुख्य हैं-
हल्का बुखार
थकान
सिर दर्द
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द

क्या करें साइड इफ़ेक्ट होने पर
Covid19 Vaccine Ke Ho

अगर वैक्सीनेशन के बाद आपको इन लक्षणों में से कुछ भी महसूस होता है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि यह कुछ सामान्य लक्षण है जो वैक्सीनेशन के बाद आपके शरीर में होने लगते हैं। लेकिन अगर यह लक्षण आपके शरीर में लंबे समय तक बने हुए हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और अपनी दिक्कतें डॉक्टर को बताकर उचित सलाह लेनी चाहिए। Covid19 Vaccine Ke Ho

क्या कहा मेरिका के सेंटर ऑफ़ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने अपने बयान में

अमेरिका के सेंटर ऑफ़ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने अपने एक बयान में यह भी बताया की इंजेक्शन लगने की जगह पर सूजन और दर्द होना भी एक सामान्य साइड इफेक्ट है, जिसकी वजह से आपको घबराना नहीं चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है की वैक्सीन को पूरे परीक्षण के साथ बनाया गया है उसमें आपके शरीर को किसी भी तरह की हानि नहीं होगी। Covid19 Vaccine Ke Ho

इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, और वैक्सीनेशन करा कर अपने आप को कोविड-19 से सुरक्षित रखिए। इसलिए वैक्सीन को लेकर बिल्कुल भी भ्रमित ना हो और वैक्सीन की खुराक लेकर अपने आप को सुरक्षित करें और सरकार के काम में सहयोग दें

यह भी पढ़ें

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments