Sunday, September 8, 2024
HomeदेशBangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon...

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Bangaal Me Chunaav Ko Lakar Mahaul Hai Garam , Bangaal chunav news hindi,west bengal latest news in hindi begal election samachar in hindi, bengol vidhansabha election

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक स्तर पर माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है सारी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए जीत तोड़ प्रयास कर रही हैं। ऐसे में चुनाव के करीब आने से पहले कांग्रेस में अंतरिम कलह चरम पर पहुंच गया है। जवानों पर पार्टी में आपस में ही सांठगांठ टूटने लगी है। Bangaal Me Chunaav Ko

भाजपा को खुश करने के लिए दिया बयान

कांग्रेस के फुर्फूरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं और इस फैसले को मूल विचारधारा के खिलाफ बताया है वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस बयान पर अपनी आपत्ति भी व्यक्त की है Bangaal Me Chunaav Ko

अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा पर विपक्षी पार्टी भाजपा को खुश करने वाला बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा मुझे लग रहा है कि आनंद शर्मा हमारी पार्टी में रहते हुए किसी और की बात कैसे कर सकते हैं उनके द्वारा दिए गए बयानों से हमारी पार्टी कमजोर और विपक्ष मजबूत होता है वह वरिष्ठ लोग हैं लेकिन फिर भी ऐसी आधारहीन बात कर रहे हैं। इन्होंने जो बयान दिया है वह भाजपा की लाइन है और इस बयान से भाजपा मजबूत नजर आएगी।

आनंद शर्मा को कोई नहीं पहचानता
Bangaal Me Chunaav Ko

अधीर रंजन ने अपनी ही पार्टी के नेता आनंद शर्मा पर आगे टिप्पणी करते हुए कहा उन्हें पश्चिम बंगाल में कोई नहीं पहचानता उनकी बात का कोई मोल नहीं है यह ठन ठन गोपाल के बोलने से क्या होगा। Bangaal Me Chunaav Ko

आगे अधीर रंजन आनंद शर्मा के द्वारा लिखे गए ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा ट्विटर पर आनंद शर्मा ने जो भी लिखा कांग्रेस नेतृत्व की नजर में आने के लिए लिखा वह केवल अपनी ओर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे और इस वजह से उनकी बात एकदम आधारहीन हैं

इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराकर दिखाएगा इस बार पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का परचम ही लहराएगा। Bangaal Me Chunaav Ko

सिमट जाएगी भाजपा और कांग्रेस

कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस वामदलों की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए अधीर रंजन ने कहा बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से यह बात साबित होती है कि आगामी चुनाव 2-कोणीय नहीं होगा। Bangaal Me Chunaav Ko

भाजपा और टीएमसी चाहती है कि इन दोनों दलों के अलावा कोई अन्य राजनेता कत मौजूद ना हो जो उनके रास्ते में आए लेकिन भविष्य में भाजपा या टीएमसी नजर नहीं आएगी केवल महागठबंधन ही रह जाएगा। हम एक राज्य के प्रभारी हैं और कोई भी फैसला बिना अनुमति के नहीं करते। Bangaal Me Chunaav Ko

यह भी पढ़ें

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments