Thursday, November 21, 2024
Homeदेशदेश में फ़िरसे कोरोना केस की रफ्तार , हज़ारो मरीज़ो की हुई मौत

देश में फ़िरसे कोरोना केस की रफ्तार , हज़ारो मरीज़ो की हुई मौत

कोरोना के केस  में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं | इसके साथ-साथ 56 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है |

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक , भारत में कोविड के आज 20,044 नए मामले सामने आए हैं | यह आंकड़ा डराने वाला है| क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केसों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है | शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे |

Read More:श्रीलंका: राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे , PM ने बुलाई आपात बैठक

नए केस दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 3,067 नए केस सामने आए हैं | इसके बाद केरल में 2,979 मामले , महाराष्ट्र में 2,371 मामले , तमिलनाडु में 2,312 मामले और ओडिशा में 1,043 मामले आए हैं | 58.72% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं |

कोरोना के नए मामले सामने आए
कोरोना के नए मामले सामने आए

देश में पिछले 24 घंटों में 56 मौतें हुईं , जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई है | भारत में फिलहाल कोविड के एक लाख से ज्यादा (1,40,760 एक्टिव मरीज हैं | पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,687 की वृद्धि हुई है | फिलहाल देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.48 फीसदी है | पिछले 24 घंटों में कुल 18,301 मरीज ठीक हुए हैं |

Read More:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना को सौंपा स्वदेशी वॉरशिप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments