Sunday, April 6, 2025
Homeदेशभाजपा ने विधायक घोघरा को बर्खास्त करने की मांग की

भाजपा ने विधायक घोघरा को बर्खास्त करने की मांग की

डूँगरपुर – सादिक़ अली : डूंगरपुर जिला भाजपा ने जिला कलक्टर डूंगरपुर को गुरुवार को राज्यपाल के नाम सौंपकर विधानसभा डूंगरपुर विधायक को विधायक पद से बर्खास्त करने की माँग की है। भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में विधायक घोघरा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जो गैर जिम्मेदाराना है।राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक घोघरा पर राजनेतिक रोटियाँ सेकते हुए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए इसे राजनीतिक स्टंट बताया ।

दरअसल मंगलवार को विधानसभा डूंगरपुर विधायक की मौजूदगी में सुरपुर पँचायत में उपखंड अधिकारी तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक कार्मिको को पंचायत भवन में वहाँ मौजूद ग्रामीणों द्वारा बंदी बनाए जाने की घटनाहुई थी।घटना के दूसरे दिन बुधवार को तहसीलदार द्वारा घोघरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने से नाराज़ घोघरा ने कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री के नाम विधायक पद से इस्तीफा भेजने का एलान किया था।भाजपा पदाधिकारीयो की माने तो विधि सँगत यह है कि किसी भी विधायक को अपना इस्तीफा देना हो तो विधानसभा अध्यक्ष के नाम देना होता है जबकि घोघरा ने मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान के नाम इस्तीफा भेजा है जो की इस्तीफे के लिए स्वीकार्य नही है ऐसे में घोघरा के विधायक पद से इस्तीफा देना महज एक स्टंट से ज्यादा कुछ नही।

Read More : कृष्ण जन्मभूमि मामला : शाही ईदगाह मस्जिद के खिलाफ केस दर्ज करने को मथुरा कोर्ट की मंज़ूरी

घटना के दूसरे दिन बुधवार को तहसीलदार द्वारा घोघरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने से नाराज़ घोघरा ने कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री के नाम विधायक पद से इस्तीफा भेजने का एलान किया था।भाजपा पदाधिकारीयो की माने तो विधि सँगत यह है कि किसी भी विधायक को अपना इस्तीफा देना हो तो विधानसभा अध्यक्ष के नाम देना होता है जबकि घोघरा ने मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान के नाम इस्तीफा भेजा है जो की इस्तीफे के लिए स्वीकार्य नही है ऐसे में घोघरा के विधायक पद से इस्तीफा देना महज एक स्टंट से ज्यादा कुछ नही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments