Wednesday, September 18, 2024
Homeवायरलमुनव्वर फारूकी बने Bigg Boss 17 के विजेता , कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच...

मुनव्वर फारूकी बने Bigg Boss 17 के विजेता , कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच मारी बाज़ी

टीवी रियलिटी शो “बिग बॉस 17 ” के विनर का एलान हो चुका है। इस सीज़न में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्हें शो की ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी और एक क्रेटा कार भी मिली है। फिनाले के बाद मुनव्वर ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं । मुझे जो प्यार मिल रहा है वे मुझे बाहर आकर पता चला है। इस तरह के फैन्स नसीब वालों को मिलते हैं और मुनव्वर नसीब वाला है।

सीज़न के पांच फाइनलिस्ट

बिग बॉस के 17वें सीज़न में ग्रैंड फिनाले में पांच फाइनलिस्ट पहुंचे। मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्रारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी के बीच के मुकाबला था।आपको बता दें , मुनव्वर इस शो के विजेता बने। वहीँ अभिषेक रनर अप रहे , जबकि मनारा चोपड़ा तीसरे नंबर पर , अंकिता लोखंडे चौथे और अरुण माशेट्टी पांचवे पायदान पर रहे। रविवार , 28 जनवरी को “बिग बॉस 17 ” का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस दौरान सभी एक्स कंटेस्टेंट शामिल हुए। इसके अलावा पाँचों फाइनलिस्ट की फैमिली भी मौजूद रही।

कौन हैं मुनव्वर फारूकी ?

मुनव्वर फारूकी एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। मुनव्वर कंगना द्वारा होस्ट किए गए कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के भी विनर हैं। इसी शो से वे लाइमलाइट में आए। मुनव्वर आए दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बता दें , मुनव्वर ने बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन भी अपने करियर को पंख दिए हैं। इसके साथ ही वह शेर भी लिखा करते है और म्यूजिक वीडियोस भी बनाते है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

Read More : नौवीं बार CM बने नीतीश कुमार , जानिए नीतीश की नई कैबिनेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments