Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank , 42 Lakh Mauton Ka Hai Andaza, india me kitne login ki maut hui hai , bharat me corona se kitni jaanein gayi hain , india me kitne logon ki detah hui hai , bharat me coronavirus se kitne logon ne jaan gawai hai
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,08,921 मामले सामने आए है इसके साथ आज मरने वालो की संख्या में भी बढ़ोतरी देखि गयी है। पिछले 24 घंटे में वायरस से 4,157 लोगो ने अपनी जान गवाए है।
आज फिर बढ़ी मरने वालों की संख्या Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
2,95,955 लोगो के स्वस्थ होने के साथ ही 2,43,50,816 लोग इस महामारी को मात दे चुके है। 2,71,57,795 लोग महामारी से संक्रमित हुए है तो वहीँ 3,11,388 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। भारत में इस समय एक्टिव केसेस की संख्या 24,95,591 है। ICMR के अनुसार 25 मई तक 33,48,11,496 सैंपलों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 22,17,320 सैंपलों की जांच केवल मंगलवार को किया गया।कोरोना महामारी ने आज फिर से अपने रौद्र रूप को धारण किया है। बीते 24 घंटों में 4 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है जबकि मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों ने सकारात्मक उम्मीद दिखाई थी
पेश किए जा रहे आंकड़ों पर पूर्ण भरोसा नहीं कर सकते
हालांकि मौत के पेश किये जा रहे इन आंकड़ों का पूर्ण तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता क्यूंकि ये महामारी से उत्तपन हुए हालातों को एक्सएक्ट नहीं बताते है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अनुमान लगाया है कि विश्व में कोरोना वायरस की वजह से मौत के आंकड़े आधिकारिक संख्या से 2-3 गुना अधिक हो सकते हैं।जिससे देश में आधिकारिक रूप से कम मौतें रिपोर्ट होने की आशंका और अधिक है। Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
एमोरी यूनिवर्सिटी की महामारी वैज्ञानिक कायोका शियोडा के अनुसार भारत में महामारी के चलते अस्पताल भरे हुए हैं मरीज़ों को भर्ती नहीं किया जा रहा है क्यूंकि अस्पतालों में बेड नहीं है । कोरोना वायरस से कई मौतें घर पर हो रही हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों की बात करे तो। ये मौतें आधिकारिक आंकड़ों से बाहर कर दी जाती है। देश में ऐसी लैब्स की भी कमी है, जो मौत की सही वजह की पुष्टि कर सकें। कोविड-19 से पहले भी भारत में हर 5 में से 4 मौतों की मेडिकल जांच नहीं की जाती थी।
सबसे उपयुक्त हालत में सही संख्या का अनुमान Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
एक्सपर्ट्स ने सबसे अच्छा मामला परिदृश्य के आधार पर माना है की संक्रमण के जो आधिकारिक आंकड़े हैं उससे 15 गुना अधिक संक्रमण का प्रसार है।
कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर भी 0.15% मानी गई है । जिसके इस पर यदि हम देखे तो मौत के आंकड़े सामने आ रही रिपोर्ट आंकड़ों से दोगुना मिले हैं। जिसके आधार पर एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया गया कि भारत में 40.42 करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आए है और महामारी से 6 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे बुरी हालत में सही संख्या का अनुमान
इस स्थिति के लिए रिपोर्टेड मामले से 26 गुना ज्यादा कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाया है।कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के दर का अनुमान भी 0.60% रखा गया। ये अनुमान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भारत की बिखर चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। इस स्थिति में 70 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित की चपेट में आने और 42 लाख लोगों की इस महामारी से मृत्यु की आशंका लगाई गयी है । Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
तीन देशव्यापी सीरोसर्वे की रिपोर्ट को ध्यान में रखकर लगाया अनुमान
देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में और इससे जान गवाने वालों की सही संख्या की आशंका को लगाने के लिए तीन सीरोसर्वे के डेटा का उपयोग किया गया है। ये सर्वे पूरे भारत में अलग-अलग वक़्त पर किए गए हैं। जो भी संक्रमित होता है उसके शरीर में इससे लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन जाती है। सीरोसर्वे में इसी एंडीबॉडी की जांच की जाती है। येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के असोसिएट प्रोफेसर डेन वीनबर्गर ने कहा सीरो सर्वे की कुछ सीमाएं हैं, लेकिन वास्तविक मरने वालों के आंकड़े की गिनती करने में ये सबसे उपयुक्त डेटा है। Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank