Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal , baba ramdev ne pharma company se puche sawaal , ramdev ne ima se kya sawaal poucha , baba ramdev ne alopathy doctors se kya sawaal pooche
योग गुरु बाबा रामदेव ने 22 मई को एलोपैथी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि एलोपैथी बकवास विज्ञान है इस बयान को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने काफी नाराजगी जताई और स्वामी रामदेव से अपना बयान वापस लेने की मांग की। Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी मजबूरन सामने आना पड़ा जिसके लिए उन्होंने रामदेव के बयान को गलत बताते हुए 2 पन्नों की चिट्ठी लिख डाली जिसके बाद बाबा रामदेव ने 10 घंटे के अंदर ही ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र जारी करके अपना बयान वापस ले लिया।
लेकिन अभी 20 घंटे ही बीते थे कि रामदेव बाबा ने एक बार फिर से एलोपैथी पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर करीब 6:00 बजे एक पन्ने की चिट्ठी जारी कर दी जिसमें रामदेव ने एलोपैथ को लेकर आई एम ए और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछ डालें। जिसमें बाबा रामदेव ने आईएमए और फार्मा कंपनियों से कई तरह के सवाल पूछे हैं जो कि इस प्रकार हैं-
1- एलोपैथी के पास हाइपरटेंशन और उसके कॉम्प्लिकेशन के लिए कोई स्थाई समाधान है क्या?
2- क्या एलोपैथी के पास टाइप वन और टाइप टू डायबिटीज साथ ही उसके कॉम्प्लिकेशन के लिए परमानेंट इलाज है?
3- क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास थायराइड अर्थराइटिस कोलाइटिस अस्थमा की समस्या का परमानेंट इलाज है?
4- क्या एलोपैथी के पास फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस हेपेटाइटिस को सही करने की कोई दवा है जिस तरह से आपने टीवी और चेचक का स्थाई समाधान खोजा है वैसे ही लीवर की बीमारियों का समाधान हो जाए अब तो एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल भी हो गए हैं।
5- फार्मा इंडस्ट्री के पास हार्ट ब्लॉकेज को विवश करने का क्या उपाय है बिना बाईपास के बिना ऑपरेशन के क्या एनजीओ प्लास्टिक का कोई स्थाई समाधान है?
6- फार्मा इंडस्ट्री के पास इन लार्ज हार्ड और इंजेक्शन सेक्शन कम होने पर बिना पेसमेकर लगाएं कोई इलाज है जिससे हार्ड का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो सके क्या बिना पेसमेकर के इसका कोई इलाज संभव है? Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
7- क्या एलोपैथी के पास कोलेस्ट्रोल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने और लीवर परेश का साइड इफेक्ट ना हो इसका कोई इलाज है?
8- एलोपैथी के पास क्या सिर दर्द और माइग्रेन का कोई परमानेंट इलाज है जिसके बाद बार-बार सिर दर्द और माइग्रेन ना हो?
9- क्या फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हियरिंग एड हट जाए इसका कोई इलाज है?
10- एलोपैथी ऐसी कोई दवा बताएं जिसमें पायरिया होने पर दांत हिलने बंद हो जाए मसूड़े मजबूत हो जाए जिससे करोड़ों लोग दुखी हैं।
11- एक व्यक्ति का रोजाना कम से कम आधे से 1 किलो वजन कम हो जाए बिना सर्जरी के बेरियाट्रिक सर्जरी और लिपोसक्शन के बिना किसी छेड़छाड़ या दवाई खाएं वजन घट जाए क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसा कोई इलाज है?
12- क्या फार्मा इंडस्ट्री में सोरायसिस सो रहे थे अर्थराइटिस और सफेद दाग का कोई परमानेंट इलाज है?
13- क्या मॉडर्न मेडिकल साइंस मैं एंक्लोजिंग स्पांडिलाइसिस का कोई स्थाई समाधान है?
14- क्या एलोपैथी के पास पार्किंसन का कोई निर्दोष स्थाई समाधान है? Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
15- क्या फार्मा इंडस्ट्री में कब्ज गैस एसिडिटी का कोई साइड इफेक्ट रहित स्थाई समाधान है?
16- अनिद्रा में लोगों को नींद नहीं आती जिसमें एलोपैथ की दवा सिर्फ चार से 6 घंटे ही असर करती है वह भी साइड इफेक्ट के साथ क्या एलोपैथ में इसका कोई परमानेंट सलूशन है?
17- क्या एलोपैथ में स्ट्रेस हार्मोन कम करने और हैप्पी और गुड हारमोंस बढ़ाने के लिए कोई दवा है जिससे इंसान तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाए।
18- टेस्ट ट्यूब बेबी और आईवीएफ में बिना कृत्रिम साधनों का उपयोग किए यह बहुत पेनफुल होता है तो एलोपैथ कोई ऐसी दवा बताएं जिससे समस्या का समाधान हो जाए जिसमें बिना टेस्ट ट्यूब बेबी और आईवीएफ के नेचुरल तरीके से संतान हो जाए और जो लाखों रुपयों की लोगों से लूट की जा रही है उसे बंद किया जा सके।
19- क्या फार्मा इंडस्ट्री में कोई एजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई दवा है?
20- क्या एलोपैथी में हिमोग्लोबिन बढ़ाने का कोई निर्दोष तरीका है जिसमें बिना साइड इफेक्ट के इलाज हो सके।
21- आजकल आदमी बहुत ही हिंसक क्रूर और हैवानियत कर रहा है क्या एलोपैथ में उसके इंसान बनाने वाली कोई दवा है?
22- एलोपैथी कोई ऐसी दवा बताएं जिससे आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन और नशा छूट जाए।
23- फार्मा इंडस्ट्री कोई ऐसी दवा बता दे जिससे एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म हो जाएं।
24- क्या फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पेशेंट को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए बिना ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय है?
25- एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?
IMA का कहना था कि रामदेव ने DGCI की साख को चुनौती दी है
Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
IMA ने लिखा कि बाबा रामदेव ने दावा किया है कि रेंडर सेवर फेवर लो और डीजीसीआई से अप्रूव दूसरी ड्रग्स की वजह से लाखों लोगों की मौत हुई है इसलिए उन्होंने अपने इस बयान से ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और स्वास्थ्य मंत्री की साख को चुनौती दी है।
कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए केंद्र की संस्था सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन 2020 जून-जुलाई में रंडी शिविर के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी इसलिए भ्रम फैलाने और लाखों लोगों की जान खतरे में डालने के लिए बाबा रामदेव पर मुकदमा किया जाना चाहिए और फिर क्यों कि रामदेव ने फेरीपिरविर को बुखार की दवा बताया है जिससे साफ हो जाता है कि बाबा रामदेव को मेडिकल साइंस को लेकर ज्ञान कितना कम है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी लिखी थी चिट्ठी
Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि, “एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर आपकी टिप्पणी से देशवासी बेहद आहत हैं मैं लोगों की इस भावना से आपको फोन पर पहले ही अवगत करा चुका हूं संपूर्ण देशवासियों के लिए डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के खिलाफ युद्ध में भगवान के समान है इसलिए आपने अपने इस बयान से ना केवल को रोना योद्धाओं का निरादर किया बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है और इसे लेकर आपने जो स्टेज पर स्पष्टीकरण जारी किया उससे लोगों की चोटिल भावनाओं पर मरहम लगाने में नाकाफी है।”
अपने बयान के बाद रामदेव ने मांग ली थी माफी।
योग गुरु रामदेव ने एलोपैथ पर लेकर दिए गए बयान को वापस ले लिया था और साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं मेडिकल साइंस के सभी रूपों का सम्मान करता हूं एलोपैथ में न जाने कितनों की जान बचाई हैं। बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं सोशल मीडिया के जरिए रामदेव को स्वास्थ्य मंत्री का या पत्र प्राप्त हुआ जिसके लिए बाबा रामदेव ने कहा कि मैं इस पूरे विवाद को खेद पूर्वक विराम देते हुए अपना बयान वापस लेता हूं।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Patna Me Chipkaye Posters , CM Nitish Ko Kaha Nikamma , RJD Ne Ise Janta Ki Awaz Bataya
Corona Ki Teesri Laher Ka Bachon Par Nahi Hoga Asar , Log Ghabrana Band Karein – AIIMS Doctor
Chakrawati Yaas Toofan Ka Hai Khatra , Macha Sakta Hai Bhari Tabahi
Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij , Corona Positive Marijon Ka Nahi Mil Raha Koi Data
Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati Ke Sath Tha Naata , Doping Me Bhi Aaya Naam
Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta , Modi , Shah Ke Sath Meeting
Corona Ki Doosri Laher Dheemi Hone Ke Baad Bhi Halaat Beqaboo , Jaaniye Aankde
Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise , Bharat Me Corona Sankat Dekhte Hue Jutai Rakam