गुणवंत कलाल : डूंगरपुर : डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के नवलपुरा गाँव में वारन्दा बाँध के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर भंडारी पंचायत के सरपंच की तलाकशुदा बेटी व शादी-शुदा चालक ने आत्महत्या कर ली | प्रेम-प्रंसग के चलते दोनों आत्महत्या की है | पुलिस ने दोनों के शव पेड़ से उतरवाकर सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है | पुलिस मामले की जांच कर रही है |
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया की सुबह लोगो से सुचना मिली की धम्बोला थाना क्षेत्र के नवलपुरा गाँव में वारन्दा बाँध के पास नीम के पेड़ से एक युवक व युवती के शव फंदे से लटके हुए है | सुचना पर धम्बोला थाने एसआई गोविन्द सिंह, पीठ चौकी प्रभारी विद्याशंकर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे | पुलिस ने मौका मुआयना किया और दोनों शवो की पहचान की | थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया की जिसमे युवती की पहचान भंडारी सरपंच अरविदं डामोर की बेटी के रूप में की |
बेटी ने क्यों की जीवन लीला समाप्त
वही युवक की पहचान सरपंच के ट्रेक्टर चालक राजेश के रूप में की | इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना भंडारी सरपंच अरविन्द डामोर को दी | सुचना पर सरपंच अरविन्द डामोर मौके पर पहुंचे | वही परिजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शवो को पेड़ से नीचे उतारा | थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया की सरपंच अरविन्द डामोर की बेटी प्रवीणा डामोर की शादी 3 साल पहले हुई थी और एक साल पहले उसका तलाक हो गया था और तब से वह अपने पीहर में रह रही थी |
वही मृतक युवक सरपंच अरविन्द डामोर का ट्रेक्टर चालक है जो पिछले ढाई साल से उसके यहाँ काम कर रहा था | मृतक चालक राजेश शादी-शुदा है और उसके एक लड़का व लडकी भी है | सरपंच ने बताया की कल शाम से दोनों घर से लापता थे | पुलिस ने दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का अंदेशा जताया है | फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतको के शव सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है | वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है |
Read More : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर किया वार , कहा- भाजपा कानून का उल्लंघन कर रही है