Saturday, December 21, 2024
HomeखेलBCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay Warna UAE Me Ho Sakte...

BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay Warna UAE Me Ho Sakte Hain Baki Ke IPL Match

BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay Warna UAE Me Ho Sakte Hain Baki Ke IPL Match , kya uae me honge ipl ke bache hue match , ilk 2021 ke bache hue match , indian premier league ke bache hue match kahan honge 

ICC (International Cricket Council) और BCCI (Board of Control for Cricket in India) के बीच मंगलवार को हुई मीटिंग खत्म हो गई।इस मीटिंग में ICC ने BCCI को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 28 जून (June) तक का समय दिया है। यदि दिए गए समय के अंदर भी भारत में कोरोना संक्रमण के हालात नहीं सुधरे, तो टी-20 वर्ल्ड कप को UAE शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान मेज़बानी करने का अधिकार BCCI के पास ही रहेगा। बस टूर्नामेंट के मैदान UAE के रहेंगे। BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay

टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इससे पूर्व कोरोना संक्रमण के कारण बाधित हुए IPL 2021 के सीजन के बचे 31 मैचों का भी आयोजन किया जाएगा । IPL 2021 के मैच 18-19 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हो सकते है। हालांकि, अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। इसके साथ ही आज IPL को लेकर BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Cricket बोर्ड) के साथ इस विषय पर बैठक कर सकते हैं।

मीटिंग में इन विषयोंपर लिया गया निर्णय
BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay

1. टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट : ICC (International Cricket Council) बोर्ड और BCCI (Board of Control for Cricket in India) अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। BCCI के एक अधिकारी ने कहा बोर्ड ने काउंसिल से एक महीने का समय मांगा हैऔर ICC बोर्ड स्वास्थ्य स्थिति के मूल्यांकन के लिए 28 जून तक का समय देने के लिए तैयार हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार BCCI को फिलहाल 27 दिनों में इस मुद्दे पर फैसला लेना है। नेक्स्ट मीटिंग में बोर्ड को एक अच्छी निति के साथ आने के लिए कहा गया है। यदि BCCI भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनज़र आयोजन करने में असमर्थ रहता है, तो ऐसी हालत में मेजबानी UAE को दे दी जाएगी।

UAE है बोर्ड का प्लान-B
BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay

BCCI ने 29 मई को राज्य क्रिकेट संघों को बताया था कि वह ICC से टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर एक महीने का और समय मांगेगा। हालांकि,जिस प्रकार कई अधिकारी UAE पहुंच गए हैं, उससे ऐसे संकेत मिल रहे है की जैसे वर्ल्ड कप को UAE में आयोजित करने को लेकर काफी हद तक अंदरूनी सहमति बन चुकी है।

BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही UAE को अपने प्लान B बनाया हुआ है । वर्ल्ड कप के लिए टूर्नामेंट डायेरक्टर धीरज मल्होत्रा को बनाया गया है और धीरज मल्होत्रा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था यदि भारत में आयोजन करना संभव नहीं हो सका तो हमारा प्लान-B UAE है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Dekhne Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , Jaaniye Dilli Me Kitni Hai Sharab Ki Dukanein

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru

Ab Mamta Dengi Kendra Ki Notice Ka Jawab , Aakhir Kya Hai Mamta Ki Tayyari

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

Cheen Ki Doosri Vaccine Ko WHO Ki Manzoori , WHO Ne Sinovac Biotech Ki Vaccine Ko Di Manzoori

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , Maharshtra Aur Chhattisgarh Me Pehle Se Hi Hoi Rahi Home Delivery

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments