Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar , CMI Ne Jaari Kiya Aankde , corona ki wajah se kitne logon ki jaan gayi hai , coronavirus ki waja se kitne log berozgar hue hain . corona ne kitne logon ki mnaukari khayi hai , corona virus ne bharat me badhai berozgari
कोरोना की दूसरी लहर में ना जाने कितने लोगों ने अपना व्यवसाय रोजगार गवा दिया है कोरोना ने अभी तक सिर्फ लोगों की जान ली बल्कि उनसे उनकी रोजी-रोटी भी छीन ली है कोरोना के कारण देश में बेरोजगारी दर बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते बीते महीने मई 2021 में बेरोजगारी दर 12 फ़ीसदी पहुंच गई है जो कि अप्रैल 2021 में 8 फ़ीसदी थी। Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar
करीब 11 महीने बाद मई 2021 में बेरोजगारी दर दोगुनी अंकों पर पहुंच गई है जो कि पिछले साल जून 2020 में 10.18 फ़ीसदी थी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बेरोजगारी की दोगुनी दर पिछले साल अप्रैल, मई और जून 2020 के अलावा जनवरी 2016 के बाद किसी भी महीने में नहीं रही है।
महामारी के कारण एक करोड़ लोगों ने गवाया रोजगार
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास का कहना है कि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस महामारी के कारण करीब एक करोड़ भारतीयों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और इन सब में मुख्य कारण कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर है हालांकि अर्थव्यवस्था में काम सुचारू रूप से शुरू होने के साथ ही समस्या का कुछ हद तक समाधान होने की उम्मीद है लेकिन फिर भी यहां पूरी तरह से नहीं होगी। Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar
बेरोजगारी दर को लेकर कुछ खास बातें-
* CMI ने अप्रैल महीने में करीब 1.75 लाख परिवारों का देशव्यापी सर्वे किया।
* जिनमें से सिर्फ 3 फ़ीसदी परिवारों ने आय बढ़ने की बात कही।
* शहरी क्षेत्र में 30 मई के आखिरी सप्ताह में बेरोजगारी दर 18 फ़ीसदी के करीब पहुंची।
* ग्रामीण क्षेत्रों में इस दौरान बेरोजगारी दर 9.58 फ़ीसदी रही।
* लगातार चौथे महीने मई 2021 में रोजगार की दर में गिरावट दर्ज की गई है।
* जहां अप्रैल महीने में बेरोजगारी दर 8 फ़ीसदी थी तो वहीं मई में यह दर 12 फ़ीसदी रही।
* साल 2020 मई में बेरोजगारी दर 23.5 फ़ीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर थी।
* अर्थव्यवस्था के लिए तीन से चार फ़ीसदी बेरोजगारी दर को सामान्य माना जाना चाहिए।
* करीब 11 महीनों बाद बेरोजगारी दर दोगुनी अंक पर पहुंच चुकी है।
* महामारी के कारण करीब एक करोड़ भारतीयों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा।
नया रोजगार मिलने में हो रही दिक्कत।
Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar
अप्रैल और मई के महीने में करीब 227 लाख लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ गया साथ ही जिन लोगों की नौकरी गई उन्हें अब नया रोजगार तलाशने में काफी दिक्कत हो रही है असंगठित क्षेत्र में रोजगार तेजी से आते हैं लेकिन संगठित क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां आने में समय लगता है तो वहीं पिछले साल मई के महीने में महामारी की रोकथाम के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण भारत में बेरोजगारी दर 23.5 फ़ीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
स्थितियां सामान्य होने में लगेगा समय।
इस मामले पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की दूसरी लहर अपने चरम पर है लेकिन अब राज्य धीरे-धीरे पाबंदियों में छूट दे रहे हैं जिससे देश की आर्थिक गतिविधियों को भी तेजी मिलेगी साथ ही इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि देश में 3 से 4 फ़ीसदी बेरोजगारी दर को अर्थव्यवस्था के लिए सामान्य माना जाना चाहिए और फिर यह ये भी बताता है कि अभी स्थिति को ठीक होने में समय लगेगा। Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar
महामारी के दौर में केवल 3 फ़ीसदी परिवारों की आय बढ़ी।
सीएमआई ने अप्रैल के महीने में करीब 1.75 लाख परिवारों का देशव्यापी सर्वे किया जिससे आय आंकड़े काफी चिंताजनक है सीएमआई के द्वारा किए गए सर्वे में शामिल परिवारों में से केवल 3 फ़ीसदी परिवारों ने ही आय बढ़ने की बात कही जबकि 55 फ़ीसदी परिवारों का कहना था कि उनकी आमदनी कम हुई है साथ ही 42 परिवारों का कहना है कि उनकी आय पिछले साल के बराबर ही बनी हुई है। अगर इन आंकड़ों के अनुसार महंगाई की दर को समायोजित किया जाए तो सी एम आई का अनुमान है कि महामारी के दौरान देश में करीब 97 फ़ीसदी परिवार की आय कम हुई है।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka
Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya
Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru
Ab Mamta Dengi Kendra Ki Notice Ka Jawab , Aakhir Kya Hai Mamta Ki Tayyari
Cheen Ki Doosri Vaccine Ko WHO Ki Manzoori , WHO Ne Sinovac Biotech Ki Vaccine Ko Di Manzoori
UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye