Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच: अम्बेडकर प्रतिमा रखने के विवाद में हुई जमकर मारपीट

बहराइच: अम्बेडकर प्रतिमा रखने के विवाद में हुई जमकर मारपीट

बहराइच  :अशोक सोनी: बहराइच मे डा.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा रखने को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू में किया।दोनों पक्षों के डेढ दर्जन लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

फखरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम कुण्डासर में बाबा साहब डाँ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को ऱखने को लेकर विवाद हो गया था।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों ने एक विवादित भूमि पर मूर्ति रखकर कब्जे का प्रयास किया गया जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनो पक्षो को शान्त कराया तथा दोनों पक्षों के डेढ दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

बाउंड्रीवॉल तोड़कर रख दी आंबेडकर की प्रतिमा

इस पर आक्रोशित लोगों ने 26 मई को बाउंड्रीवॉल तोड़कर आंबेडकर प्रतिमा रख दी। अगले दिन 27 मई की शाम जब वैश्य पक्ष को जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और विवाद हो गया। इसे लेकर अजीत गुप्ता ने सुधीर कुमार सहित 91 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने गालीगलौज, मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने जानलेवा हमला, बल्बा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस टीम से भी हुई अभद्रता 

रात में प्रतिमा हटवाने पहुंची पुलिस से भी अभद्रता की गई। इसके बाद जिले भर के थानों का पुलिसबल और पीएसी बल बुलवा लिया गया। जिसे साथ लेकर शनिवार सुबह गांव में दबिश दी गई। आंबेडकर प्रतिमा को हटवाया गया। वहीं गांव से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अलीगंज राजकुमार ने बताया कि अनाधिकृत रूप से आंबेडकर प्रतिमा गांव में लगा ली गई थी। जिसे गांव वालों के सहयोग से हटवा दिया गया है। मारपीट और हंगामा करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More : बहराइच में जारी आग का कहर, अज्ञात तीन सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments