Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , noton se bhara bag dekh ke chor ko aay aheart attack , chor ko aaya heart attack news samachar hindi , note ka bag dekhne se chor ko pada dil ka daura
Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई है जो बहुत ही अजीबोगरीब है। यह घटना सीधा इस बात का उदाहरण है कि कभी-कभी हद से ज्यादा खुशी भी इंसान को ले डूबती है। ऐसे ही ज्यादा खुशी की वजह से चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के बाद जब चोर को एक बैग में ढेर सारी नगदी दिखी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जिस कारण ही चोर को इतनी खुशी की वजह से दिल का दौरा पड़ गया।
जिसके बाद उसके साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन दोनों की किस्मत इतनी खराब थी कि पहले तो दिल का दौरा पड़ा और फिर अस्पताल में पीछे से पुलिस भी पहुंच गई।
जिसके लिए बिजनौर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के चौराहे पर उरूज हैदर के जन सेवा केंद्र से 16 17 फरवरी की रात 7.04 लाख रुपए नगदी और अन्य सामानों की चोरी हुई थी जिसकी छानबीन पुलिस लगातार कर रही थी।
अब ऐसे में जब चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और वहां से नौशाद और एजाज नाम के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 3.70 लाख रुपए नगदी, दो तमंचे और एक बाइक बरामद की गई है।
जब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ शुरू की तो नौशाद ने बताया कि चोरी के बाद बैग में इतनी ज्यादा नगदी देखकर एजाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसे दिल का दौरा पड़ गया।
जिसके बाद एजाज को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और इस दौरान ही चोरी में मिली नगदी से सवा लाख रुपए उसके इलाज में लग गए।
और वही नौशाद भी डेढ़ लाख रुपए जुए में हार गया। दोनों चोरों के द्वारा किए जा रहे खर्चे के कारण ही पुलिस इन दोनों तक पहुंच पाई और इस मामले को सुलझा पाई है।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , Padhein Kya Hai Mamla
Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah
Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal, Nike Ne Kiya Muqadma , Padhein Poori Khabar
Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , Dekhein Kya Kiya Elaan