Sunday, September 8, 2024
HomeदेशAsam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya...

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar , amit shah in assam , amit shah ne congress par kiya vaar , amit shah on congress

बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री ने असम की राजधानी दिसपुर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा राहुल बाबा ने अपना घोषणापत्र बदरुद्दीन अजमल के अनुसार बनाया है। अजमल जैसे नेता के साथ क्या कांग्रेस घुसपैठ रोक सकती है? Asam Me Amit Shah

लड़ाई लगाना कांग्रेस का काम – शाह
Asam Me Amit Shah

आगे गृहमंत्री ने कहा अंदर ही अंदर लड़ाई लगाना उनका काम है। असम और बंगाल के लोगों के बीच झगड़ा लगाना, अप्पर ओर लोअर असम के बीच झगड़ा लगाना, बोडो और नॉन बोडो के बीच झगड़ा लगाना, ट्राईबल और नॉन ट्राईबल के बीच झगड़ा लगाना , यह झगड़ा लगाना राहुल बाबा की पार्टी की पहचान बन गई है। amit shah in assam

आगे गृहमंत्री ने अपनी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कामरूप जिला और हाजों के अंदर हमने 3,740 गरीबों के मकान बनाए हैं जिसमें 1200 से ज्यादा अल्पसंख्यक भाइयों के मकान हैं Asam Me Amit Shah

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1700 मकान बनाए गए हैं हमने वादा किया है कि असम और नॉर्थ ईस्ट के बैंबू को कागज में और दूसरे उत्पादों में परिवर्तित करके असम की जनता को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे असम के हर गांव में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी असम भारत का सपोर्ट है बने इसके लिए 2038 के एशियाई खेलों के लिए गुवाहाटी को तैयार करने का काम किया जा रहा है । amit shah in assam

असम का भारत में होने का गोपीनाथ को दिया श्रेय 

असम के कामरूप में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा असम भारत में है तो इसका एकमात्र कारण है गोपीनाथ बोर्दोलोई जी। Asam Me Amit Shah

अगर गोपनाथ जी ना होते तो आज असम भारत में ना होता आजकल राहुल बाबा असम में पर्यटन पर निकले हैं राहुल बाबा ने एक बात कही कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान हो सकते हैं क्या?

भाजपा के और भी दिग्गज नेता अपनी पार्टी की चुनावी राज्यों में बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं इसी कड़ी में रक्षा मंत्री ने तमिलनाडु के उदगमंदलम विधानसभा में रोड शो किया। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को 234 सीटों के लिए मतदान होना है।

क्या बोले नड्डा
Asam Me Amit Shah

पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा ने पुरसुराह में रोड शो किया। जिसके बाद गुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा जेपी नड्डा ने कहा बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है

महिलाओं के अपहरण के मामले बंगाल में सबसे आगे हैं ममता को बंगाल की मां बहन और बेटी की चिंता नहीं है घरेलू हिंसा के मामले में बंगाल सबसे आगे हैं ममता का जाना और भाजपा का आना तय है दीदी तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं। Asam Me Amit Shah

जहां असम में एक और गृहमंत्री की गूंज सुनाई दे रही थी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ललकार सुनाई दे रही थी असम के काम रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा भाजपा रोजगार देने की कोशिश नहीं करती। amit shah in assam

युवाओं की मदद करने की कोशिश नहीं करती। उल्टा असम पर आक्रमण करती है। सीएए असम पर आक्रमण है। यह सिर्फ एक कानून नहीं है यह आपके जहाज भाषा भाईचारे पर आक्रमण है और इसलिए हम इसे रोक रहे हैं।

Written By : Sheetal Srivastav

यह भी पढ़ें
Asam Me Amit Shah

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, 

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai, Nanded Hinsa Mamle Me 400 Logon Ke Khilaf Hatya Ki Koshish Ka Case Hua Darj , 20 Ki Giraftari

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments