Ayodhya Me Vishwavidyalaya Ki Zameen Par Ban Raha Complex , vishwavidyallaya ki zameen par complex banane ka mamla , ayodhya me university ki zameen par ban raha comples, vivadit zameen par ban raha coplex
अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दुकानें बनवाई जा रही है।बता दें कि विश्वविद्यालय की जमीन पांच करोड़ में बेच दी गई है।गौरतलब है कि कुमारगंज निवासी भाजपा नेता पवन कुमार उपाध्याय ने इस संबंध में आरोप लगते हुए राज्यपाल को शिकायती पत्र भेजा है।
भाजपा नेता पवन कुमार ने लगाया आरोप
बता दें कि नेता पवन कुमार का आरोप है कि कृषि विश्वविद्यालय की कुमारगंज नगर पंचायत में फैजाबाद-रायबरेली हाइवे के किनारे भूमि गाटा संख्या 1950 में 0.8160 हेक्टेयर भूमि है और यह दो तीन महीने पहले विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के कब्जे में थी और उन्होंने आरोप लगाया है कि इस जमीन को विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी ने चार लोगों को पांच करोड़ में बेच दिया।
विश्वविद्यालय की जमीन पर खरीदार बनवा रहा शॉपिंग माल
गौरतलब है कि पवन उपाध्याय ने इस मामले में जन सूचना मांगी थी।जिसमें से विश्वविद्यालय के प्रशासन ने कब्जा करने वालों की तरफ से गवाह के रूप में खुद को पेश किया है और इस मामले में बुधवार को जमीन की नाप राजस्व कर्मचारियों ने की थी।
जमीन की कराई जा रही पैमाइश
बता दें कि विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप सिंह तथा संपत्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मिश्रा ने बुधवार को जमीन की पैमाइश कराई थी।इस दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड और राजस्व लेखपाल मोहम्मद अहमद खान, राकेश तिवारी, महेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की जायगी कानूनी कार्रवाई
इस मामले में विश्वविद्यालय के प्रभारी संपत्ति अधिकारी सीताराम मिश्रा ने कहा कि जमीन की नाप कराई जा रही है उसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Cabinet Vistar Se Pehle Kai Mantriyon Ki Hui Chhutti , Jaaniye Kiski Gai Kursi Aur Bana Naya Haqdar
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan
Mamta Banerjee Ko 5 Lakh Ka Laga Jurmana , Nadigram Case Me Judge Ko Hatane Ki Kari Thi Maang