Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , vidhan sabha chunav 2021 ke results , 2021 assembly election result , vidhansabha chunav ke parinam 2021 , assembly election 2021 kaun jeeta kaun haara
Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं और जिस हिसाब से अभी तक रोजाना रहे हैं इससे यह साफ पता चल रहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी असम में सब्र आनंद सोनोवाल और केरल में पेन ड्राइव जी की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है
तो वहीं पुडुचेरी में पहली बार एनडीए की सरकार बन सकती है तो तमिलनाडु में डीएमके और बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि इस बार के चुनाव में यहां पर डीएमके की सरकार बनना लगभग तय नजर आ रहा है। Assembly Election 2021 Result
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ता रहेगी जारी
इस बार के चुनावों में सबसे अहम चुनाव पश्चिम बंगाल का माना जा रहा था जिसमें टीएमसी और बीजेपी की सीधा टककर थी अगर शुरुआती रुझानों पर ध्यान दें तो टीएमसी कीजिए पश्चिम बंगाल में लगभग तय है और अगर यह रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगी।
तमिलनाडु में आ सकती है डीएमके की सरकार
Assembly Election 2021 Result
जहां एक ओर ममता लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल में सत्ता संभालेंगे तो वहीं के स्टालिन को तमिलनाडु का ताज मिल सकता है।
जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद ऐसा पहली बार होगा कि विधानसभा चुनावों में बड़ा उलटफेर देखा जाएगा जयललिता की बनाई हुई विरासत संभाल रहे कि पलानी स्वामी की कुर्सी अब खतरे में नजर आ रही है जिसके चलते अगर चुनाव में एआईएडीएमके की हार होती है तो इसका सीधा असर पार्टी के भविष्य पर पड़ेगा और तमिलनाडु में डीएमके की सरकार बन सकती है जिससे एम के स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर बैठ सकते हैं। Assembly Election 2021 Result
असम में दिखाई दे रही भाजपा की दूसरी जीत
अगर असम में रुझानों पर ध्यान दिया जाए तो एक बार फिर से सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो राज्य में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और सर्बानंद सोनोवाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद पर कब्जा कर सकते हैं।
साथ ही ऐसा पहली बार होगा कि असम में लगातार कोई दूसरी बार मुख्यमंत्री बने क्योंकि सन 1946 से अभी तक ऐसा नहीं हुआ है कि असम की सियासत में कोई लगातार दो बार मुख्यमंत्री बना हो। Assembly Election 2021 Result
पुडुचेरी में हालात अभी असमंजस में
जहां पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तमिलनाडु में एमके स्टालिन और असम में सर्बानंद सोनोवाल सत्ता संभालने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं तो वही पुडुचेरी के हालात अभी भी असमंजस में बने हुए हैं।
पुडुचेरी 1 केंद्र शासित प्रदेश है और इसमें पहली बार ऐसे आसार नजर आ रहे हैं कि यहां बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार बन सकती है अगर शुरुआती रुझानों पर ध्यान दिया जाए तो बहुमत के आंकड़े फिलहाल 5 सीट पीछे हैं लेकिन अगर यहां पर गठबंधन की सरकार बनती है तो रंगास्वामी दूसरी बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पुडुचेरी में इस साल फरवरी के महीने में कांग्रेस सरकार गिरने की वजह से यहां अब तक राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है लेकिन रुझानों के अनुसार बहुमत हासिल करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार काफी फीकी नजर आ रही है। Assembly Election 2021 Result
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Assembly Election 2021 Result
Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor
Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan
Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda
Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla
Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me
PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla