Thursday, April 10, 2025
Homeखेलसूर्यकुमार पर भारी पड़े अनुज रावत, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस...

सूर्यकुमार पर भारी पड़े अनुज रावत, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराया

डिजिटल डेस्क :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग  मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराया. बेंगलोर ने जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. बेंगलुरु के लिए अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाये. मुंबई इंडियंस  को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार मिली.

मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन उनकी पारी को युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने 47 गेंदों में दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर फिका कर दिया. उनका साथ विराट कोहली ने भी दिया. कोहली ने 36 गेंदों में 5 चौके की मदद से 48 रन बनाये. गेंदबाजी में मुंबई की ओर से केवल उनादकट और ब्रोविस ने एक-एक विकेट चटकाये. आरसीबी की ओर से फाफ ने 16 रन बनाये. जबकि मैक्सवेल 2 गेंदों दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर नाबाद रहे, तो एक छक्के की मदद से 2 गेंदों में 7 रन बनाकर दिनेश कार्तिक नाबाद रहे.

सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ बटोरे रन

सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ छह विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े. उन्होंने खासकर मोहम्मद सिराज के खिलाफ खूब रन बटोरे , जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में बिना किसी सफलता के 51 रन लुटा दिये.मुंबई की टीम 14 ओवर में छह विकेट पर 80 रन बनाकर खराब स्थिति में थी लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जयदेव उनादकट (नाबाद 13) के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी कर संघर्ष करने के लायक स्कोर खड़ा किया.

हर्षल पटेल ने तोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई की टीम पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 49 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आये हर्षल पटेल ने अपनी गेंद पर कैच लपक कर शानदार लय में दिख रहे रोहित को पवेलियन की राह दिखा कर पहले विकेट की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. रोहित ने 15 गेंद में 26 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा. वानिंदु हसरंगा (28 रन पर दो विकेट) ने नौवें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (आठ) को पगबाधा कर मुंबई को दूसरा झटका दिया तो वही आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने अगले ओवर में थर्ड मैन के स्थान पर खड़े सिराज के हाथों कैच कराकर किशन की 28 गेंद में 26 रन की पारी को खत्म किया.

Read more : पुलिस चौकी के अंदर छात्र की बेहरमी से पिटाई, दो दरोगा सस्पेंड

19वें ओवर में सिराज के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद एक रन लेकर 32 गेंद में सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में उन्होंने और दो छक्के लगाकर 23 रन बटोरे. हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में सिर्फ सात रन दिये जिसके आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments