Amit Shah Ne Keral Me Kiya Roadshow , amit shah keral rally 2021 , ghrih mantri shah ne kral me kiya roadshow , grihmantri ne keral me roadshow kiya
Amit Shah Ne Keral Me Kiya Roadshow
भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री ने केरल के त्रिप्पुनिथुरा में रोड शो के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कंफ्यूज पार्टी होने की बात कहते हुए कहा यहां कम्युनिटीज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बंगाल में कम्युनिटी के साथ लड़ रहे हैं।
कांग्रेस को बताया कन्फ्यूज़ पार्टी
कांग्रेस बहुत ही कंफ्यूज है । उसका नेतृत्व भी कंफ्यूज और पार्टी भी कंफ्यूज है आगे गृह मंत्री ने कहा रेल की जनता एलडीएफ और यूडीएफ से परेशान है यहां की जनता भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है
और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल में चुनाव में प्रदर्शन करेंगे गृहमंत्री ने आगे कहा केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में जाना जाता था
सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में केरल विख्यात था मगर डीएफडीएस की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है इस बार के समेत भारत के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी स्तर पर माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है
मुख्यमंत्री चुनने पर उठाएँ सवाल
Amit Shah Ne Keral
राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में उतर चुकी है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है गृह मंत्री बोले , केरल की जनता को मैं यह कहना चाहता हूं कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री कार्यालय, उनके प्रधान सचिव, प्रधान सचिव द्वारा प्रमोट की गई महिला तस्करी में शामिल हो उस मुख्यमंत्री को फिर से चुनने का क्या मतलब है?
गृहमंत्री ने आगे का गोल्ड का मुख्य आरोपी आप के कार्यालय में काम करता था या नहीं ? क्या आप की सरकार ने मुख्य आरोपी को ₹3,00,000 का मासिक वेतन दिया था या नहीं? Amit Shah Ne Keral
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar
45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar
Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein
Cheen Nahi Ja Pa Rahe Bhartiya Chhatr , Sthiti Sudharne Me Laga Bhartiya Dootawaas
RJD Ne Bihar Vidhansabha Ka Kiya Gherav , Tejasvi Samet Party Ke Anya Karyakarta Hirasat Me
Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ?