Sunday, April 13, 2025
Homedelhiकश्मीर समेत पुरे देश में अलर्ट जारी

कश्मीर समेत पुरे देश में अलर्ट जारी

यासीन मलिक को सजा सुनाने के बाद कश्मीर समेत दिल्ली में हाई अलर्ट जारी हो गया है। इसके तहत जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। जवान अगले आदेश तक अब छुट्टी नहीं ले सकते हैं। अलगाववादी नेता यासीन मलिक को सजा सुनाने के बाद कश्मीर और दिल्ली समेत पुरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसके तहत कश्मीर में तैनात सभी सशस्त्र बलों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गईं हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि यासीन मलिक को सजा सुनाने के बाद कोई घटना न घटे, इसके मद्देनजर यह सुरक्षा बढ़ाई गई है। यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद श्रीनगर के मैसुमा में उनके घर के पास पुलिस के साथ कुछ लोगों की झड़प भी हुई थी। इल घटना के बाद इलाके में पत्थरबाजी भी हुई थी जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ने पड़े थे। फिलहाल हालात काबू में है।

Read more : यासीन मलिक को उम्रकैद !!!

दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने मलिक को उम्रकैद की सजा और उसके साथ 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। लेकिन इस मामले में एएनआई चाहती थी कि मलिक को फांसी की सजा हो। इसके पक्ष में वह अपनी बात भी कहती रही । गौरतलब है कि यासिन मलिक ने खुद कबूला था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

बताया जाता है कि मलिक प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ भी है। सजा सुनाने के बाद मलिक को तिहाड़ जेल के बैरेक नंबर 7 में सीसीटीवी की निगराने में रखा गया है। मलिक को सजा होने के बाद पाकिस्तान के कई नेता और खिलाड़ी इसकी सजा के विरोध में खड़े दिखाई दिए।

Read more : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा , राज्यसभा में होंगे सपा उम्मीदवार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments