Sunday, September 8, 2024
HomeदेशAkkad Bakkad Bambe Bo Diesel Nabbe  Petrol Sao-Urmila Ne Bhajpa Par Kasa...

Akkad Bakkad Bambe Bo Diesel Nabbe  Petrol Sao-Urmila Ne Bhajpa Par Kasa Tanj

Akkad Bakkad Bambe Bo Diesel Nabbe  Petrol Sao-Urmila Ne Bhajpa Par Kasa Tanj, urmila on bjp news hindi, urmila ka bhajpa par vaar news in hindi, urmila mantndkar samachar in hindi, urmila vs bjp

पूरे देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में लगातार वृद्धि होने पर सभी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो अब इसे लेकर फिल्म अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने अलग अंदाज में ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है। Akkad Bakkad Bambe Bo

अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ

आपको बता दें की पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा।’ अभिनेत्री के इस ट्वीट पर लोग लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं। Akkad Bakkad Bambe Bo

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने किसी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हो। बता दें कि इससे पहले उर्मिला ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के 200 किसानों की मृत्यु के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।वो बोली थीं , ‘जो लोग आंदोलन कर रहे किसानों को खालिस्तानी और देशद्रोही कहते हैं, उनका हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल जी के इस शर्मनाक और असंवेदनशील बयान पर क्या कहना है?’ Akkad Bakkad Bambe Bo

पहले अपनी बात दूसरों तक पहुँचाना था मुश्किल 

वहीं इससे पहले अभिनेत्री उर्मिला ने मौजूदा समय में चल रही वंशवाद की बहस में अपनी बात भी रखी थी। बीते दिनों को याद करते हुए उर्मिला ने कहा था कि जब देश में सोशल मीडिया नहीं था तब अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए सिर्फ कुछ गिने चुने मीडिया संस्थानों का सहारा ही लेना पड़ता था।

उस वक़्त वे मीडिया संस्थान किसी माफिया से कम भी नहीं थे। अभिनेत्री ने कहा था कि मीडिया ने उनकी हिट फिल्मों के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं लिखा लेकिन जब उनकी 11 फिल्में फ्लॉप रहीं तो हेडिंग बड़े-बड़े अक्षरों में जाने लगी। Akkad Bakkad Bambe Bo

उर्मिला के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। इसी के साथ उर्मिला ने राजनीति में प्रवेश किया था। लेकिन पांच महीने में ही उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पॉलीटिक्स से किनारा कर लिया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके बाद वो शिवसेना पार्टी शामिल हो गयी।

यह भी पढ़ें
Akkad Bakkad Bambe Bo

Aazad Bharat Me Pehli Baar Hogi Mahila Ko Phaansi,Premi Sang Ki Thi 7 Hatyaein,Padhein Poori Khabar

Prdhanmantri Ne Nasscom Technology And Leadership Forum Ko Kiya Sambodhit

Machhuaron Ke Liye Bhi Dilli Me Ministry Honi Chahiye-Rahul Gandhi, Padhein Poori Khabar

Kisan Lagataar Kar Rahe Hain Mahapanchayat, Sarkar Agle Chunav Me Bhugtegi Anjaam – Rakesh Tikait

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments