Ab Jann Ki Baat Karna Aham , Rahul Gandhi Ne PM Modi Par Sadha Nishana , rahul gandhi on oxygen sshortage , rahul gandhi on pm modi for oxygen shortage news , rahul gandhi bole ki ab jan ki baat karna zaroori aham ahem
Ab Jann Ki Baat Karna Aham , Rahul Gandhi Ne PM Modi Par Sadha Nishana
कोरोना महामारी के इस दौर में भी राजनीति रुकने का नाम नही ले रही। पक्ष और विपक्ष एक – दूसरे पर ऊँगली उठाने से बाज नही आ रहे। जिसके चलते रविवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह राजनीतिक काम छोड़कर लोगों की मदद करें । Ab Jann Ki Baat Karna Aham
देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि उपचार के लिए अस्पतालों में जगह नही बची है। ऑक्सीजन ,बेड सहित कई अन्य मेडिकल सुविधाओं की कमी होने लगी हैं।
कोरोना रहा केंद्र
Ab Jann Ki Baat Karna Aham
आज पीएम नरेंद्र मोदी नमन की बात कार्यक्रम में कोरोना को मुख्य केंद्र रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अभी दवाई तथा कड़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसके बाद प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर कांग्रेस ने निशाना साधा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करके कहा कि वह राजनीतिक काम छोड़कर लोगों की मदद करें। उन्हीने ट्विटर पर लिखा कि ‘सिस्टम’ फेल है इसलिए जनहित की बात करना आवश्यक है। Ab Jann Ki Baat Karna Aham
इस मुश्किल घड़ी में देश को जिम्मेदार नागरिकों की आवश्यकता है। कांग्रेस साथियों से निवेदन है कि वह सारे राजनैतिक कार्य छोड़कर सिर्फ जनता की मदद करें तथा हर तरीके से देशवासियों का कष्ट दूर करें। कांग्रेस फैमिली का यह प्रथम कर्तव्य है।
क्या बोले पीएम मन की बात कार्यक्रम मे
रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हम सबको वैक्सीन लगवानी है तथा पूरी सावधानी बरतनी है। दवाई भी और कड़ाई भी। इस मंत्र को कभी भूलना नही है। हम साथ मिलकर जल्द ही इस आपदा से बाहर आएंगे।
कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने भी अपने कार्यकर्ताओं से जनता की सेवा करने की अपील की। जानकारी के मुताबिक हाल ही में राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा था।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकार से कहा कि वह को पीआर पर ध्यान देने की बजाय वैक्सीन,ऑक्सीजन तथा अन्य सुविधाओं पर ध्यान दें। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर तथा अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्चा करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन, स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करें। आने वाले समय में यह संकट और भी विकराल रूप लेगा । जिससे निपटने के लिए देश को तैयार रहना चाहिए। Ab Jann Ki Baat Karna Aham
Written By : Aarti
यह भी पढ़ें
Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator
Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court
Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein
Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?
Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi
Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab
Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna
Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache