Friday, November 22, 2024
HomeदेशCoviself Kit Ki Madad Se Ghar Par Hi Karein Corona Ki Jaanch...

Coviself Kit Ki Madad Se Ghar Par Hi Karein Corona Ki Jaanch , Jaaniye Kaise Karein Istemaal

Coviself Kit Ki Madad Se Ghar Par Hi Karein Corona Ki Jaanch . how to use coviself kit at home , how to do corona test at home , ghar par corona ki jaanch kaise karein , coroa virus ki jaanch ghar par kaise karein

कोरोना काल के संकट की घड़ी के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अहम फैसला लेते हुए ऐसी जांच किट को मंजूरी दी है जिसकी मदद से लोग घर बैठे ही 2 मिनट में कोरोना की जांच कर सकेंगे जिसे coviself नाम दिया गया है इस साइट की मदद से लोग घर बैठे ही करो ना की जांच कर सकेंगे और 15 मिनट में इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी। Coviself Kit Ki Madad Se

इस किट की सहायता से पता चल जाएगा कि कोरोना संक्रमण है या नहीं साथ ही इस किट की कीमत भी काफी उचित रखी गई है जो कि 250 रुपए है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने इस किट की जानकारी देते हुए कहा कि यह अगले 3 से 4 दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी और इसे आईसीएमआर ने भी मंजूरी दे दी है।

घर बैठे कर सकेंगे कोरोना की जांच।
Coviself Kit Ki Madad Se

इस किट के जरिए घर बैठे ही व्यक्ति नाक के जरिए जांच का सैंपल ले सकता है और इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल के लक्षण या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं।

इस किट को पुणे की माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने तैयार किया है जिसके लिए आईसीएमआर का कहना है कि जो लोग घर पर ही कोरोना की जांच करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से संबंधित मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम माई लैब कोवि सेल्फ है। इसके बाद किट पर जैसे-जैसे दिशा निर्देश दिए गए हैं उस हिसाब से जांच करनी होगी और फिर इस मोबाइल ऐप के जरिए रिपोर्ट आ जाएगी जिससे पता चल जाएगा कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं।

मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त कर सकेंगे कोरोना जांच की रिपोर्ट।
Coviself Kit Ki Madad Se

Mylab Coviself आपके मदद से कोरोना जांच की पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट की एक स्टिरिप मिलेगी जिसका फोटो लेकर उसे अपलोड करना होगा और फिर मोबाइल फोन का डाटा सीधे आईसीएमआर कोविड-19 जांच पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा जिसमें मरीज की गोपनीयता का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा और अगर इस टेस्ट के जरिए किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और उन्हें दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं होगी

लेकिन नेगेटिव पाए जाने वाले मरीजों को तुरंत rt-pcr जांच करानी होगी। साथ ही आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव का कहना है कि घरेलू टेस्ट के लिए अभी तक कंपनी ने पहले ही आवेदन कर दिया है और साथ ही तीन अन्य कंपनियां पाइप लाइन में है इसके साथ ही अगले सप्ताह तक हमारे पास तीन और कंपनियां जुड़ जाएंगे। Coviself Kit Ki Madad Se

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Kejriwal Ke Bayan Se Bharat Ko Nuksan – Videsh Mantri , Corona Ke Naye Strain Ko Lekar Ki Thi Tippdi

Congress Aur BJP Toolkit Ko lekar Ek Doosre Par Laga Rahe Arop

Virat Kohli Ne Poorv Cricketer Sravanthi Ke Mata-Pita Ke Ilaj Ke Liye Donate Kiye 6.77 Lakh Rupaye

Rajisthan Sarkar Ne Black Fungus Ko Mahamari Ghoshit Ki , Ab Har Case Aur Death Ka Record Rakha Jayega

Rajasthan Me 21 June Tak Badhi Dhara 144 , Logon Ke Ikattha Hone Par Rok

Officers De Rahe The Jhooth Bolne Ki Training , Nitinsh Samudayik Kitchen Par Karne Wale The Meeting

Lucknow Me 2.5 Mahine Me 13,313 Death Certificate Bane , Sarkar Ke Mutabik Corona Se Sirf 1024 Mautein

Corona Ke Maddenazar PM Modi Ne Ki Meeting , Jaaniye Kya Bole PM

Tauktae Toofan Ke Baad Mumbai Ke Samandar Me 4 Jahaaj Fase , 2 Jahaajon Ko Ab Bhi Koi Madad Nahi

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments