Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla, west bengal election result , bangaal chunav parinaam , bangaal me kya raha chunav election ka result parinaam
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अपने खेल का डंका बजा दिया है। टीएमसी ने बंगाल में बड़ी जीत हासिल करके भाजपा का बंगाल में सत्ता बनाने का सपना तोड़ दिया है। कोरोनावायरस से पूरे भारत में जब हाहाकार मचा हुआ था Bangaal Me Khela Hua Paas
तब मोदी सरकार पर बंगाल के चुनाव का भूत सवार था ऐसे में मोदी सरकार ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वह भारत की केंद्र सरकार भी हैं । भारत के प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री गृह मंत्री चुनाव प्रचार करने में व्यस्त थे दूसरी ओर भारत में आम जनता संक्रमण की बलि चढ़ रही थी।
महामारी के बुरे हालातों में आम जनता से मुंह मोड़ने का मोदी सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ा मोदी सरकार की लापरवाही की जमकर आलोचना की गई यहां तक की भाजपा समर्थक भी सरकार और पार्टी के नेतृत्व से खफा नजर आ रहे हैं।
ऐसे में संक्रमण के मध्य भाजपा की हार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलना जैसा है। भाजपा को बंगाल में मतदाताओं द्वारा वोटों की पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। असम में भाजपा ने जीत हासिल की है मगर बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया।
अति आत्मविश्वास बना हार का कारण
Bangaal Me Khela Hua Paas
कोरोना वायरस की आंधी में भाजपा उड़ती हुई नज़र आ रही है। पर अब देखने वाली बात ये है की क्या बंगाल चुनाव में हुई हार का मोदी सरकार पर कोई असर पड़ेगा? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक एस अनिल का कहना हैं – मोदी और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोंक रखी थी।
ऐसा माहौल तक बना दिया था कि भाजपा जीत रही है। इतनी कोशिशों के बाद भी TMC की जीत भाजपा और मोदी के लिए किसी सेटबैक से कम नहीं है। ये बात है की ममता बनर्जी नंदीग्राम हार गईं हैं इस पर भाजपा खुश जरूर हो सकती है। भाजपा की इस हार के पीछे कई वजह हैं,लेकिन उसमे सबसे बड़ी है अति आत्मविश्वास।
बंगाल में महामारी नहीं बन सकी मुद्दा, लेकिन यूपी में पड़ सकता है इसका असर
बंगाल में मिली हार का मोदी की इमेज पर क्या असर पड़ेगा? इस विषय पर राजनीतिक विश्लेषक अरविंद मोहन ने कहा – इस हार का असर मोदी की इमेज पर ज़रूए पड़ेगा। बंगाल चुनाव में कोरोना महामारी का असर शुरुआती समय में बहुत कम रहा, लेकिन यूपी में होने वाले चुनावों में तो ये काफी बड़ा मुद्दा बनने वाला है। यूपी में संक्रमण काफी ज़्यादा फ़ैल चूका है इतने बड़े पैमाने पर फैले संक्रमण का असर काफी लंबे तक रहेगा।
पश्चिम बंगाल का मिजाज, BJP से मेल नहीं खाया। BJP ने दूसरे राज्यों से करीब 5 लाख वर्कर बंगाल भेजे थे। ये BJP के लिए भीड़ एकत्रित करने का काम करते थे । भाजपा के सारे दांव-पेंच बंगाल में विफल नज़र आए।
BJP की रणनीति नहीं आई पसंद
BJP द्वारा ममता बनर्जी को नीचा दिखाने की नीति बंगाल के नागरिकों को पसंद नहीं आई। पीएम ने अपनी रैली में दीदी को खड़ी-खोटी सुनाई उसका असर उल्टा नज़र आया। चुनाव में भाजपा की रणनीति उसकी ही विरुद्ध चली गयी। उसका असर भाजपा के खिलाफ हुआ।
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha
Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
Death Certificate Ke Liye Lagi Line , Machi Hor, UP Me Adhik Ghatak Ho Raha Corona
Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , Kise Mili Jeet Kaun Haara
Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor
Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan