Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya , dilli vs punjab match result , delhi capitals vs royal challengers bangalore match , delhi capitals match winner
Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya
कल का आईपीएल का मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब की टीम ने 166 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली ने 17.4 ओवर में 167 रन बनाकर पंजाब को 7 विकेट से हराया। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat
पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम में स्टीव स्मिथ को कैच आउट किया गया जिसके बाद गेल फुल टॉस गेंद पर आउट हुए मयंक अग्रवाल ने टीम को संभालते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए इस पारी में आठ चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
मयंक अग्रवाल की जबरदस्त पारी में दर्शकों को खूब मजा आया। मयंक अग्रवाल के बल्ले के दम पर पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को 167 का टारगेट मिला था जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन उत्तरे पृथ्वी शॉ का विकेट हरप्रीत द्वारा लिया गया। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat
स्टीव स्मिथ ने 22 रन के स्कोर पर मेरेडिथ को आउट किया हालांकि धवन ने 47 गेंदों में 69 रन बनाए इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे अंत में बल्लेबाजी करने आए हेटमायर ने 4 गेंदों पर 16 रन जोड़े इसके साथ ही दिल्ली ने मात्र 17.4 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर पंजाब को मात दी
पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर आई दिल्ली
DC 8 में से 6 मैच अपने नाम कर पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर जगह हासिल कर ली है।दिल्ली ने मैच में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 बॉल पर नाबाद 99 रन बनाए , तो वही दूसरी ओर दिल्ली के ओपनर शिखर धवन का अर्धशतक पंजाब पर भारी रहा। पंजाब की हार के बाद भी मैन ऑफ द मैच के लिए मयंक अग्रवाल को चुना गया। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat
टॉस के साथ-साथ जीता मैच
टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। फर्स्ट इनिंग में बल्लेबाजी करने उत्तरी पंजाब की टीम ने 167 रन का टारगेट दिया। जिससे दिल्ली की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.4 ओवर में ही पूर्ण कर मैच को अपने नाम कर लिया। शिखर धवन ने 47 बॉल पर 69 रन की नाबाद पारी खेली।
दिल्ली की अच्छी रही शुरुवात
Dilli Ne Punjab Ko Di Maat
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। दिल्ली की टीम ने पावरप्ले ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए।
7वें ओवर की पहली गेंद पर टीम का पहला विकेट गिरा । हरप्रीत ने पृथ्वी को 39 रन पर क्लीन बोल्ड किया।
ओपनर बल्लेबाज़ धवन ने एक छोर संभाले रखा और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 12वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार किया ।
111 पर दिल्ली की टीम का दूसरा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा ।
स्मिथ ने धवन के साथ 41 बॉल पर 48 रन की सांझेदारी की। 14वें ओवर में धवन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया ।
मयंक अग्रवाल ने खेली कप्तानी पारी
PBKS ने 6 विकेट खो कर 166 रन बनाए। बीमार लोकेश राहुल की जगह मयंक अग्रवाल टीम की कमान संभाल रहे है । मयंक ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया। मयंक अग्रवाल ने 58 बॉल पर सबसे ज्यादा 99 रन की नाबाद पारी खेली। यह लीग में मयंक का ओवरऑल 9वां अर्धशतक है। Dilli Ne Punjab Ko Di Maat
Written By : heetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha
Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
Death Certificate Ke Liye Lagi Line , Machi Hor, UP Me Adhik Ghatak Ho Raha Corona
Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , Kise Mili Jeet Kaun Haara
Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor
Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan