Tuesday, December 24, 2024
Homeटेक न्यूज़Facebook Dating App Hone Wala Hai Launch , Jaaniye Kab Kaise kar...

Facebook Dating App Hone Wala Hai Launch , Jaaniye Kab Kaise kar Sakte Hain Istemal

Facebook Dating App Hone Wala Hai Launch , facebook dating app kya hai , facebook ka dating wala app kab launch hoga , facebook kab layega apnja dating app , facebook ka dating apps kab release ho raha hai , facebook apna dating app kab la ra hai 

Facebook Dating Hone Wala Hai Launch , facebook dating app kya hai

बात अगर सोशल मीडिया की हो तो फेसबुक का नाम सबसे पहले आता है । वैसे तो फेसबुक हमेशा अपने प्लेटफार्म पर नई- नई अपडेट्स लाता रहता है । जिससे उसके यूज़र्स को उसमें हमेशा कुछ न कुछ नया मिलता रहे।

वहीं अब खबर सामने यह आ रही है की फेसबुक एक नए स्पीड वीडियो डेटिंग एप को टेस्ट करने जा रहा है । जिसको कंपनी ने sparked नाम दिया है।

इस फीचर के बारे में बताया जा रहा है कि sparked में लोगों को वीडियो स्पीड डेटिंग ऑफर किया जायेगा। इसकी जानकारी एप के लैंडिंग पेज पर मौजूद है ।बात करें अगर इसको यूज़ करने की तो यूजर्स को इसके लिए पब्लिक प्रोफाइल्स या मैच करने के लिए स्वाइप या डायरेक्ट मैसेज करने की आवश्यकता नही पड़ेगी ।

वही इसको यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह का पेमेंट नही करना पड़ेगा । आप इसमें फेसबुक अकाउंट के जरिये लॉगिन कर सकते है । जानकारी के मुताबिक इस एप का फर्स्ट वीडियो डेट 4 मिनट के लिए होता है।

दूसरी बार यूज़ करने पर वीडियो 10 मिनट तक चलता है। वहीं अगर दूसरी बार डेट करने पर सब सही चलता है तो यूज़र्स को दूसरे प्लेटफार्म जैसे- इंस्टाग्राम ,ईमेल ,आई-मैसेज पर बात करने के लिए प्रांप्ट किया जाता है।

इस पर साइन अप करने से पहले यूज़र्स को कुछ रूल्स को एग्री करना होता है। इन रूल्स में एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना ,एप को सेफ जगह पर बनाना जैसे नियम शामिल है । इसके साथ ही एप के द्वारा आपसे कुछ सवाल भी पूछे जाते है।

जिसमें आपसे पूछा जाता है कि आप किसे डेट करना चाहते है । उत्तर से संतुष्ट होने के बाद ही डेट के लिए साइन अप प्रोसेस अप्रूव किया जाता है ।फिलहाल यह बात अभी सामने नही आई है कि यह एप सभी यूज़र्स के लिए कबतक मौजूद होगा ।

यह भी पढ़ें

Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar

Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar

Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar

Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments