Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , haryana me 17 saal ki ladki ke sath rishtedaron ne kiya dushkarm news samachar hindi
Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm
जहाँ एक तरफ सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए नए दावे करती है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के कानून बना रही है। Hariyana Me 17 Saal
जिससे महिलाये सुरक्षित रहे। महिला सुरक्षा कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ महिला सुरक्षा की धज्जियाँ उड़ने वाला एक मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
Hariyana Me 17 Saal
मामला हरियाणा का है। जहाँ तावडू क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय एक लड़की की शादी नवम्बर 2016 में चौपानकी क्षेत्र के एक गांव में की गई थी। जिसपर शुरुआत से ही उसके ससुर की गन्दी नजर थी।
जिसके चलते एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। वहीं जब उसने इस बात की शिकायत अपने पति व सास से की तो उन्होंने मदद करने के बजाय उसकी ही पिटाई कर दी। Hariyana Me 17 Saal
जिसके बाद उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाकर उसे प्रताड़ित किया। साथ ही उसके देवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलता रहा।
वहीं पीड़िता ने इस बात की जानकारी जब ममिया ससुर से की तो उन लोगों ने भी उसके साथ वही सब करना शुरू कर दिया। वे लोग हर हफ्ते उसके ससुराल आकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे।
कब सामने आयी बात
Hariyana Me 17 Saal
जब ममिया ससुर के परिजनों को पीड़िता ने अपनी आपबीती कही तो उन्होंने कहा कि यदि उसे इस घर में रहना है तो यह सब सहन करना पड़ेगा। आरोपी आए दिन गैंगरेप करते रहे। जिससे वह 2019 और 2020 में गर्भवती भी हो गई। इसके बावजूद बी वे लोग उसका शोषण करते रहे। जिसके चलते दिसम्बर 2019 और जुलाई 2020 में उसका गर्भपात हो गया।
वहीं पीड़िता जब भी इस बात की जानकरी अपने परिजनों को देने की कोशिश करती तो उसके ससुराल वाले उसे तलाक देने तथा उसके पति की दूसरी शादी कराने की धमकी देकर उसका मुँह बंद करा देते। इसके साथ ही आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियोज भी बना रखे थे। Hariyana Me 17 Saal
जिसको वायरल करने की धमकी देते रहते थे। वैसे तो पीड़िता इतना सब सहने के बाद भी चुप थी परन्तु जब मार्च 2020 में उसके पति ने दूसरी शादी कर ली तो उसके सब्र का बाँध टूट गया।
जिसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस बात की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। वहीं शिकायत में पुलिस ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करके इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है। Hariyana Me 17 Saal
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne
Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ?
MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , Ek Din Me 5 Hazar Se Zyada Mil Rahe Marij
Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Padhein Poori Khabar