MP Me 84 Mautein , Magar Sarkari Aankde Me Sirf 4 Mautein , madhya pradesh me corona se hui maut , madhya pradesh me coronavirus se kitni mautein hui hain , corona virus cases in madhya pradesh , madhya pradesh corona virus cases
MP Me 84 Mautein , Magar Sarkari Aankde Me Sirf 4 Mautein
मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के माध्यम से अंतिम संस्कार हुआ। MP Me 84 Mautein
भदभदा पर तो हालात ऐसे हैं कि अंतिम संकस्कार के लिए जगह कम पड़ गई तो 30 नए चिता स्थल बनाना शुरू कर दिए हैं, जबकि बता दें की 30 चार दिन पहले ही बने हैं।
कोरोना का कहर ऐसा है कि पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन 50 से अधिक शव शमशानों व कब्रिस्तानों में पहुंच रहे हैं। लेकिन बता दें की सरकारी आंकड़ों में इन 5 दिनों में सिर्फ 10 मौतें ही दर्ज हैं। आज जब शहर में 84 अंतिम संस्कार हुए तो सरकारी आंकड़ों में भोपाल में सिर्फ 4 ही मौतें लिखी गईं। MP Me 84 Mautein
1984 में हाथ ठेलों पर लाए गए थे शव
भोपाल में हुए इतने अंतिम संस्कारों ने तो गैस त्रासदी की याद दिला दी। 1984 में 2-3 दिसंबर की रात हुए हादसे के बाद अगले 4-5 दिन तक जिस शख्स ने भी वह खउफनाक मंजर देखा है वह आज भी सिहर उठता है। हाथ ठेलों पर आ रहे थे शव , एकसाथ कई अंतिम संस्कार भी हो रहे थे।
छोला विश्रामघाट के नारायण कुशवाह का कहना है की – कम से कम 100 ट्रक लकड़ी का उपयोग हुआ होगा। कब्रिस्तान कमेटी के तजीन अहमद का कहना है कि कब्र खोदने वाले तक कम पड़ गए थे। 5 दिन में 3,500 शवों को क़ब्रस्तान में दफनाया गया था।
मध्यप्रदेश में पहली बार एक ही दिन में 8998 कोरोना संक्रमित मिले
MP Me 84 Mautein
प्रदेश में मंगलवार काे 8,998 नए कोरोना संक्रमित मिले। यह पूरे काेराेनाकाल का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है। इसी बीच 40 काेविड मरीजाें की माैत भी हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,509 मरीज, 4,888 एक्टिव केस और संक्रमण दर 2.1 फीसदी बढ़ चुकी है।
वहीं बता दें की भाेपाल में 1,497 मरीज मिले और 84 शवाें का काेविड प्राेटाेकाॅल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। इनमें 64 भाेपाल के हैं। वहीं, सरकार के अनुसार पूरे प्रदेश में काेराेना से सिर्फ 40 माैतें ही हुई हैं।
इन्हें मिलाकर अब तक काेराेना से 4,261 लोगों की जान जा चुकी है । अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 43,539 हो गए हैं। MP Me 84 Mautein
यह भी पढ़ें
Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar
Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar
Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar
Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally