क्या आप अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगने के लिए कहेंगी? कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने रिपोर्टर को तमतमाए चेहरे से कह, (उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है)। दरअसल, सोनिया के चेहरे पर इतना गुस्सा काफी दिनों बाद दिखा है। गौरतलब है कि नेशनल हेरल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी ने तीन दिनों तक पूछताछ की थी। अब उनकी पार्टी के एक नेता ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने जिस तरीके से लोकसभा में सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला जाहिर तौर वो बोल सोनिया को गहरे चुभे हैं ।
सवाल पर तमतमाया सोनिया का चेहरा
दरअसल, इस विवाद को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जन्म दिया है। कल सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधीर रंजन ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी बोल दिया। फिर क्या था, बीजेपी ने इस मामले को लपकते हुए संसद में जमकर हंगामा किया। स्मृति इरानी ने तो सीधे-सीधे इस बयान के लिए सोनिया को जिम्मेदार ठहरा दिया । जाहिर तौर पर कांग्रेस इन सबके लिए तैयार नहीं थी ।
वहीं, जब सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई तो जब सोनिया बाहर निकलीं तो पत्रकार ने उनसे अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने कहने को लेकर सवाल पूछ लिया। पहली बार में तो उन्होंने इसका जवाब भी नहीं दिया। लेकिन दूसरी बार जब उनसे यही सवाल पूछा तो उनका चेहरा तमतमाया दिखा और उन्हेंने सख्त आंखों से केवल चार शब्द बोले । उन्होंने माफी मांग ली है ।
सोनिया पर इरानी का हमला
लोकसभा में आज बेहद सख्त तेवर में नजर आ रहीं इरानी ने आज एक-एक वार का बदला लिया। उन्होंने देश के राष्ट्रपति के अपमान के लिए सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ये हजम नहीं हो पा रहा है कि कोई गरीब आदिवासी देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच गई है।
इरानी ने कांग्रेस को महिला विरोधी और आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी लगातार मुर्मू का अपमान कर रही है। इरानी ने सीधे-सीधे सोनिया पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि मैं आज इस सदन में कांग्रेस की मुखिया विराजमान हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान की इजाजत दी, सोनिया गांधी ने एक महिला के अपमान करने की इजाजत दी। सोनिया गांधी ने एक गरीब महिला का अपमान करने दिया। कांग्रेस इस देश से माफी मांगे। सोनिया गांधी इस देश से माफी मांगे। शर्म करो।