कोरोना के केस में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं | इसके साथ-साथ 56 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है |
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक , भारत में कोविड के आज 20,044 नए मामले सामने आए हैं | यह आंकड़ा डराने वाला है| क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केसों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है | शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे |
Read More:श्रीलंका: राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे , PM ने बुलाई आपात बैठक
नए केस दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 3,067 नए केस सामने आए हैं | इसके बाद केरल में 2,979 मामले , महाराष्ट्र में 2,371 मामले , तमिलनाडु में 2,312 मामले और ओडिशा में 1,043 मामले आए हैं | 58.72% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं |
देश में पिछले 24 घंटों में 56 मौतें हुईं , जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई है | भारत में फिलहाल कोविड के एक लाख से ज्यादा (1,40,760 एक्टिव मरीज हैं | पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,687 की वृद्धि हुई है | फिलहाल देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.48 फीसदी है | पिछले 24 घंटों में कुल 18,301 मरीज ठीक हुए हैं |
Read More:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना को सौंपा स्वदेशी वॉरशिप