Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनिजी और सरकारी अस्पतालों से परेशान जनता ने लगाई हयात ज़फर हाशमी...

निजी और सरकारी अस्पतालों से परेशान जनता ने लगाई हयात ज़फर हाशमी से गुहार

रिपोर्टर-अनस ख़ान : कानपुर की जनता ने निजी और सरकारी अस्पतालों से परेशान होकर एम एम ए जौहर फैन असोसिएशन के अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी से मदद की गुहार लगाई| जिसके चलते हयात ज़फर हाशमी ने CMO कानपुर को ज्ञापन देने का समय लिया| हयात ज़फर हाशमी का कहना है CMO कानपुर को ज्ञापन देने उर्सला अस्पताल पहुचें तो CMO कानपुर वहां मौजूद नहीं थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि दो दिन पूर्व उन्होंने कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेपाल सिंह को लिखित में पत्र भेज था | 23 मई को उनका प्रतिनिधि मंडल उनसे भेंट करके कानपुर के निजी और सरकारी अस्पतालों की मनमानी और अनियमिताओं को लेकर आपसे अवगत कराना चाहता है

ज्ञापन को चस्पा कर हयात ज़फर हाशमी ने किया विरोध

जब आज उनका प्रतिनिधि मंडल परिषद पहुचा, तो ना ही CMO मिले और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि | अफसोस उन्हें अधिकारियों की संवेदनहीनता को देखते हुए खाली पड़ी कुर्सी पर ज्ञापन को चस्पा करना पड़ा | हयात ज़फर हाशमी का कहना है | कुर्सी पर बैठ कर उनकी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं है | इसलिए खाली कुर्सी पर ज्ञापन रख कर आग्रह किया है |

Read More : हिंडौन में 4 साल की बच्ची से रेप ,मासूम को उठाकर ले गया दरिंदा, सुबह मिली लहुलुहान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments