Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस ने की सेरेआम युवक की पिटाई

पुलिस ने की सेरेआम युवक की पिटाई

रामपुर : सुरेश कुमार : उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर मे 13 मई को छेड़छाड़ की घटना को लेकर तहसील सदर मैं तैनात एक संविदा कर्मी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुलिस की वर्दी पर हाथ डाल दिया था जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने भी संविदा कर्मी को कुछ पुलिस कर्मियों के साथ सरेआम पीट डाला था इसी को लेकर घटना का वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । आइए दिखाते हैं क्या है पूरा मामला….

जनपद रामपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित पक्षी विहार का चंद दिनों पहले उद्घाटन किया गया है मनोरंजन की जगह होने के चलते यहां पर महिला पुरुष एवं बच्चों की अच्छी खासी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है इसी से जुड़ी एक घटना के कुछ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं जिसमें हंगामा हो रहा है और फिर पुलिस का वर्दीधारक कर्मी एक युवक की जमकर धुनाई कर रहा है उसके अलावा कई अन्य लोग भी युवक को लातों और घूसो से धुनाई करते हुए देखे जा सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में जांच के लिए टीम गठित की है वही वीडियो में युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है । घटना में आरोप लग रहे हैं कि तहसील सदर में तैनात कथित संविदा कर्मी पुष्पेंद्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर किसी महिला के साथ छेड़खानी की है

पुलिस अधीक्षक ने तुरंत की कार्यवाई

जिसके बाद महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत वहां पर तैनात पुलिस वालों से की जब पुलिसकर्मियों ने युवक एवं उसके साथियों को महिला पक्ष द्वारा इस मामले की शिकायत करने की बात कही तो संविदा कर्मी एवं उसके साथियों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी पर हाथ डाल दिया फिर क्या था पुलिसकर्मी हरकत में आ गए और संविदा कर्मी की जमकर सरेआम पिटाई कर डाली इसी से जुड़े कई वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं वहीं घटना की जांच की जा रही है और वही घायल संविदा कर्मी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Read more : साकी नाका रेप मामले में दोषी को मिली सज़ा-ए-मौत

पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक ये पक्षी विहार में लोग घूमने के लिए आ रहे हैं रामपुर में, अच्छी सी व्यवस्था दी गई है प्रशासन द्वारा घटना इस तरीके से है कि रात को करीब 10:00 बजे 13 तारीख को नदीम नाम का एक व्यक्ति अपनी बहन के साथ आया था घूमने उसका आरोप है कि एक लड़के ने छेड़खानी करी तो लड़के के साथ दो महिलाएं थी लड़के की उम्र 15 या 16 साल थी दोनों आपस में उलझने लगे तो इसी बीच जो हैं

नदीम ने अपने 2 साथी हैं पुष्पेंद्र हैं और एक कोई और है उसको बुला लिया वह तहसील में संविदा कर्मी है बाद में जानकारी हुई वो आ गया और वह नशे में था मार पिटाई वहां ज्यादा होने लगी महिलाओं ने कॉल किया पुलिस पहुंच गई मौके पर और जब पुलिस पहुंच गई क्योंकि वह नशे में था पुष्पेंद्र इतना ज्यादा नशे में था वह पुलिस पर भी हाथ उठाने लगा उसकी वर्दी वगैरह फाड़ दी तो जैसे-तैसे पुलिस ने उसको पकड़ कर थाने ले आई और उसका मेडिकल कराया गया मेडिकल में शराब भी आई है बाद में मालूम हुआ तहसील का संविदा कर्मी है

इधर हमारी पुलिस टीम थी तो दोनों पक्षों में प्रयास किया गया कि सहमति बन जाए चलो जो हुआ सो हुआ लेकिन मैंने जो देखा वीडियो क्योंकि वीडियो कई वायरल हो रहे थे उसमें यह था कि आवश्यकता से अधिक बल का प्रयोग किया और पब्लिक डोमेन में कहीं भी हम यह छूट नहीं देते कि आप आवश्यकता से अधिक बल का प्रयोग करें जितनी जरूरत थी उतना करना चाहिए था

तो प्रथम दृष्टि मुझे लगा ज्यादा बल का प्रयोग हुआ है तो मैंने जो सब इंस्पेक्टर थे उन को निलंबित करके एक जांच कमेटी बिठा दी है एडिशनल एसपी के नेतृत्व में कि सभी पक्षों की जांच करले किसकी क्या गलती रही और 3 या 4 दिन का टाइम आज 3 दिन बीत गए आज उनकी रिपोर्ट आ जाएगी तब विभागीय कार्रवाई बन सकती होगी हम करेंगे जिलाधिकारी से भी हमने अनुरोध किया है जो कि वो तहसील कर्मी है वह भी अपने स्तर से कार्यवाही करें और अभी रिपोर्ट आ जाएगी तो हम आगे की कार्यवाही करेंगे।

Read more : शिल्पी राज का MMS Video बनाने वाले शख्स का चला पता, जानिए कौन है ये शख्स

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments