Kyun Ho Raha Baar Baar Betyon Se Dushkarm , unnav new rape case hindi, unnav rape xase samachar in hindi,unnav rape case hindi samachar, unnav gang rape news in hindi
आखिर क्यों बार बार हो रहा है बेटियों के साथ दुष्कर्म ?
क्यों निचली जाति को ही बार बार कुचला जा रहा है ?
हर बार आरोपी एक ही जाति के क्यों ?
हमारा भारत देश जो की एक आज़ाद और लोकतांत्रिक देश है , आखिर क्यों वहाँ हमारी बहु, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं ?
हर रोज़ किसी ना किसी लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हमारे सामने आ जाती है ,यहाँ तक उन् मासूम बच्चियों को भी लोग नहीं छोड़ते जिन्हे इस दुष्कर्म का पता तक नहीं होता। Kyun Ho Raha Baar
कई लोग इस प्रकार की घटनाओं का दोष उन् लड़कियों पर ही लगाते हैं जिन्होंने इस भयानक घटना का सामना किया। उनका मानना है की लड़कियों का देर रात बाहर रहना, बाहर जाकर काम करना और छोटे कपडे पहनना इस घटना को अंजाम देते हैं। Kyun Ho Raha Baar
ऐसा सोचने और कहने वाले लोगों से हमारा यही सवाल है कि आखिर उन् बच्चियों का क्या दोष होता है जिनकी उम्र कुछ महीने की या 2 से 5 साल की होती है ? उन् मासूमो को तो इसकी खबर तक नहीं होती है फिर उनके साथ क्यों ?
खास तौर पर एक ही जाती की बेटियाँ हो रहीं शिकार
बीते कुछ समय पर नजर डाले तो बार बार एक ही जाति की बेटियों को निशाना बनाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती हैं चाहे वह हाथरस काण्ड, चाहे वह उन्नाव में हुई घटना हो या फिर वो अभी जल्द में हुई उन्नाव की ही एक और घटना हो।
पिछड़ी जाति की नाबालिक या बालिक बच्चियों के साथ बार बार दुष्कर्म हो रहे हैं आखिर क्यों उनके साथ ही कुछ ऊपरी जाति के लोग ऐसे शर्मशार घटना को अंजाम दे रहे हैं ?क्या उनकी इज्जत का कोई मोल नहीं या फिर ये कुछ लोगों ने उन्हें अपने मनोरंजन का सामान समझ लिया की बार बार उन्हें ही कुचलकर निकल जाते हैं ? Kyun Ho Raha Baar
क्या उनकी ज़िन्दगी इतनी सस्ती है कि उनके साथ ये दुष्कर्म करने के बाद उन्हें बेरहमी से मारकर, जलाकर फेक दिया जाता है।
आइये इसी तरह की कुछ घटनाओ पर नजर डालते हैं –
आखिर कब तक होगा बेटियों का शिकार
हाथरस रेप केस 14 सितंबर 2020 को उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली एक दलित लड़की के साथ घटी थी, जिसकी उम्र सिर्फ 20 ही वर्ष थी। लड़की अपने घर से खेत में चारा लेने गयी थी जहाँ 4 लोगों ने उसे खींचकर उसके साथ यह दुष्कर्म किया।
लड़की को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उसकी हालत बहुत ही नाजुक थी जिसके बाद 29 सितम्बर को लड़की ने ज़िन्दगी और मौत से लड़ते – लड़ते अपना दम तोड़ दिया। Kyun Ho Raha Baar
इस घटना में जिन 4 आरोपियों को पकड़ा गया वो एक ऊपरी जाति के लोग थे और उनके परिवार वालों का कहना था की उनके लड़कों ने कुछ नहीं किया बल्कि जब यह घटना हुई तब वो सब अपने घर पर ही थे।
हांलांकि चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं पर अभी तक उन्हें कोई भी सजा नहीं सुनाई गयी है। हाथरस में हुई इस घटना ने पुरे देश को शर्मशार कर दिया था और ये सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिर कब तक लड़कियां ऐसी घटनाओ का शिकार होती रहेगी। Kyun Ho Raha Baar
दुष्कर्म के मामले में जल्दी नहीं होती सुनवाई और सज़ा
उन्नाव रेप केस – साल 2017 में उन्नाव में एक नाबालिक लड़की के साथ रेप की घटना सामने आयी ,रेप का आरोप विधायक कुलदीप सेंगर पर आया। लेकिन उनका कहना था की ये सिर्फ एक राजनीतिक चाल है, उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। Kyun Ho Raha Baar
इस घटना के बाद लड़की और उसके परिवार को लगातार डराया धमकाया जा रहा था जिस वजह से उन्होंने काफी समय तक पुलिस को कोई खबर नहीं दी। पर कुछ समय बाद लड़की ने अपनी चाची कोपुरी घटना बताई जिसके बाद उन्होंने ने कोर्ट में केस डाला।
इस केस काफी दिन तक कोई सुनवाई ना होने के कारण लड़की ने मुख्यमंत्री योगी के आवास के बहार आत्मदाह की भी कोशिश की जिसके बाद से ही इस मुद्दे ने मीडिया और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया।
काफी असमंजस और बयानबाज़ी के बाद आख़िरकार सीबीआई ने सेंगर से पूछताछ की और कुछ घंटे बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। उस वक़्त इस घटना को एक साल हो चुका था। Kyun Ho Raha Baar
फिर दो महीने बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाख़िल कर उसमें विधायक सेंगर को मुख़्य अभियुक्त बनाया. लेकिन सुनवाई नहीं शुरू हुई। अभी भी यह मामला सीबीआई के पास ही है। Kyun Ho Raha Baar
फिर हुआ उन्नाव में एक और रेप
आइये अब नजर डालते हैं हाल ही में हुए उन्नाव के ही एक और रेप केस पर –
हाल में उन्नाव की 2 नाबालिक लड़कियों का रेप हुआ वो भी सिर्फ इस वजह से कि लड़की ने उस युवक का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। युवक ने 14 फरवरी को लड़की को प्रपोज़ किया था जिसके बाद लड़कीके मना करने पर उसने इस भयावह घटना को अंजाम दिया। Kyun Ho Raha Baar
जिसमेंकुछ समय बाद ही दोनों बच्चियों कि मौत हो गयी। आपकी जानकारी के लिए बता दे इन् दोनों दलित नाबालिक लड़कियों के रेप का आरोपी विनय अभी पुलिस कि गिरफ्त में है और उसने अपना गुनाह भी क़ुबूल कर लिया है।
कड़ी से कड़ी सज़ा का हो प्रावधान
अब अगर हम इन् सभी घटनाओ पर ध्यान दे तो बार बार एक ही जाति कि लड़कियों को निशाना बनाया गया है , जिनमे ज्यादातर आरोपी से एक ही जाति वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में जहाँ हमारा देश एक स्वतंत्र देश है और हर जाति वर्ग के लोगों का सम्मान करना सिखाता है फिर क्यों बार बार ऐसी घटनाएं हमारे सामने आती हैं। Kyun Ho Raha Baar
जो ना कि सिर्फ उस एक जाति के लिए शर्मनाक हैं बल्कि हमारे देश कि एकता और सभ्यता को भी शर्मशार करती हैं। ऐसे में हमारी प्रशासन और सरकार से बस एक ही अपील है की इस तरह का घिनोना अपराध करने वालो के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए और इस तरह के केस में पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय देने का प्रयास किया जाए,जिससे उसे सालों साल तक न्याय पाने के लिए भटकना न पड़े। Kyun Ho Raha Baar
यह भी पढ़ें
Kyun Ho Raha Baar
Rail Roko Andolan Hua Shaantipoorn Tarike Se, Kitna Prabhavi Raha Andolan, Padein Poori Khabar
Akkad Bakkad Bambe Bo Diesel Nabbe Petrol Sao-Urmila Ne Bhajpa Par Kasa Tanj
Unnav Kaand Par Rahul Aur Priyanka Ka UP Sarkar Par Vaar, Padhein Poori Khabar