Saturday, August 2, 2025
Homeदेशगुजर रही थी 2 ट्रेनें, सिग्नल पैनल के ऊपर जा बैठा सांप...

गुजर रही थी 2 ट्रेनें, सिग्नल पैनल के ऊपर जा बैठा सांप और फिर…

कोटा : कोटा रेल मंडल के रावठा रोड रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के कक्ष में 5 फीट लम्बे एक कोबरा सांप के आने से हड़कंप मच गया। फन फैलाए ये सांप रेल संचालन के काम आने वाले सिग्नल पैनल के ऊपर बैठा हुआ था। सांप को देख स्टेशन मास्टर घबरा गए और कुर्सी के ऊपर खडे़ हो गए। जिसके बाद जैसे- तैसे स्टेशन मास्टर वहां से हटकर बेंच पर जा बैठे। रेल कर्मचारियों का कहना है कि जिस समय सांप पैनल के ऊपर बैठा था उसी समय राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन से गुजरी थी। वहीं सांप के आने की सूचना स्टेशन मास्टर केदार प्रसाद ने कोटा कंट्रोलर को दी।

पॉइंटमैन ने जान पर खेलकर पकड़ा कोबरा सांप

स्टेशन मास्टर के कक्ष में सांप के आने की सूचना मिलने के बाद लोड चेक कर रहे पॉइंटमैन ललित बैरासी तुरंत ही उनके कक्ष में पहुंच गए और सिग्नल पैनल के ऊपर बैठे कोबरा सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। इसके बाद स्टेशन मास्टर केदार प्रसाद मीणा ने सिग्नल पैनल संभाला और ट्रेनें संचालित की। वहीं सांप के आने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वो भी स्टेशन पर इस सांप को देखने के लिए पहुंच गए।

Read More : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने की अपील- ‘मुस्लिम न करें तीन शादी’

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments