प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या

36

लखनऊ : पुरे प्रदेश में अपराधिक मामले में कमी नहीं दिख रही है। आये दिन हत्या जैसी जघन्य अपराध बढ़ता जा रहा है । भले ही सरकार अपराधियों को लेकर कितना कठोर कानुन बनाले। इससे अपराधियो का हौंसला कम नही हो रहा है। क्योंकि ये कानुन तो केवल दिखावा है। वास्तव में ये है ही नहीं। दरअसल जब प्रदेश की राजधानी ही सुरक्षित नहीं है तो पुरे प्रदेश कैसे सुरक्षित रह सकता है। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली के रहीमाबाद चौकी के अंतर्गत युवक की हत्या की गई । हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। वहीं सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया । घटना की जांच  की जा रही है।

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या:

 मेशकोर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव युवक की मौत से सनसनी मच गयी है. वहीं मृतक के भाई के द्वारा बताया गया कि मेरे भाई का विजय पंडित की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब यह बात विजय पंडित को पता चली तो वह हमारे भाई सुनील कुमार को घर से उठाकर ले गया. उस दौरान विजय पंडित ने ही मेरे भाई की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया.

पुलिस कर रही जांच:

 घटना के बारे में बताया जाता है कि विजय पंडित ने सुनील को गला दबाकर मारने का प्रयास किया. जब उसे लगा कि युवक की मौत हो चुकी है तो उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि सुबह उनलोगों ने देखा कि सुनील सड़क किनारे पड़ा है लेकिन उसमें जान बाकी थी. आनन फानन में परिजन युवक को नवादा सदर अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Read More : प्रयागराज में सामूहिक हत्यार सियासी उबाल, एसपी के बाद TMC का प्रतिनिधिमंडल भी करेगा दौरा