Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP में योगी सरकार का नया फरमान, बिना अनुमति नहीं निकाल पाएंगे...

UP में योगी सरकार का नया फरमान, बिना अनुमति नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस

लखनऊ : यूपी में बिना विधिवत अनुमित के कोई भी शोभायात्रा या धर्मिक जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. इस संबंध में योगी सरकार ने बीते सोमवार को आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मुताबिक, शोभायात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा.

नए आयोजनों की नहीं मिलेगी अनुमति

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर कहा गया कि, ‘कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए. अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए. अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए.

Read More : पुजारी ने बेटी से की छेड़छाड़, पुलिस कार्रवाई न होने पर पिता ने दी दे जान

रामनवमी-हनुमान जयंती पर सामने आई हिंसा की घटनाएं

दरअसल, योगी सरकार का यह आदेश ऐसे समय पर आया है, जब हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में शोभयात्रा के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी.

अब आयोजकों को भरना होगा शपथ पत्र

योगी सरकार की ओर से जारी ताजा आदेश में कहा है कि अब सिर्फ उन्हीं धार्मिक जुलूसों को अनुमति दी जाएगी जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।

इन राज्यों में भड़की थी हिंसा

बता दें कि रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गोवा में हिंसा हुई थी। हिंसा की इन तमाम घटनाओं के बाद यूपी सरकार की ओऱ से नए आदेश जारी किए गए हैं। इसमें जोर दिया गया है कि सिर्फ परंपरागत जुलूसों को निकालने की परमिशन दी जाएगी. नए आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments