Wednesday, April 16, 2025
Homeदेशकब थमेगी ये हैवानियत, कार में महिला को लिफ्ट देकर गैंगरेप कर...

कब थमेगी ये हैवानियत, कार में महिला को लिफ्ट देकर गैंगरेप कर कुएं में फेंका

दौसा  : जय जयसवाल : दौसा के रामगढ़ पचवारा थाने में 24 अप्रैल को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई।
के मामले में आज पुलिस को जयपुर कमिश्नरेट के बस्सी थाना क्षेत्र में महिला का शव एक कुएं में पड़ा होने की सूचना मिली इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया वही दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में महिला के शव को रखवाया गया साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई।

वहीं मृतक महिला के पति का कहना है 23 अप्रैल को मैंने ही ससुराल से पिहर के लिए रवाना किया था लेकिन वह पिहर नहीं पहुंची और बीच रास्ते में ही बदमाशों ने उसका किडनैप कर लिया उसके साथ गैंगरेप किया और हत्या कर कुएं में फेंक दिया पति ने बताया उसकी मटका के साथ 2008 में शादी हुई थी और उससे 2 बच्चे भी हैं अब पीड़ित पति पुलिस से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है ।

परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

अब परिजनों की मांग है महिला का किडनैप कर गैंगरेप के बाद हत्या करने के घिनौने कृत्य के बदमाशों को फांसी की सजा मिले साथ ही मृतका के बच्चों के पालन-पोषण के लिए सरकारी सहायता मिले और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिले । परिजनों का कहना है जब तक उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा कोई ठोस आश्वाशन नही मिलता तब तक शव लेने से भी इनकार किया है

महिला का पीहर दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में है वहीं महिला का ससुराल कोटखावदा थाना क्षेत्र में है और वही से महिला अपने पीहर गोपालपुरा आ रही थी वही पुलिस की ने महिला के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिनसे यह पता लग रहा है कि महिला सोनढ गांव तक पहुंची थी और उसके बाद बदमाशों ने उसका किडनैप किया अब पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है ।

Read More : फरार चल रहे तस्करों को पुलिस ने किया गिरप्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments