Wednesday, September 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउचित दर विक्रेता चयन हेतु तहसील परिसर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उचित दर विक्रेता चयन हेतु तहसील परिसर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बहराइच : अशोक सोनी : उचित दर विक्रेता चयन हेतु जनपद के कैसरगंज तहसील परिषद मे ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

ग्रामीणों ने बताया की प्रधान एडीओ पंचायत तथा ग्राम विकास अधिकारी एवं समूह की अध्यक्ष ग्राम बांसगांव के प्राथमिक विद्यालय मैं कोटे की चयन हेतु वोटिंग करवाना था. लेकिन नियमानुसार चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से ना किए जाने के संबंध में गांव की 6 समूह के लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया उसके बाद एक रजिस्टर पर आए हुए गांव के व्यक्तियों से कहा कि अपने-अपने हस्ताक्षर करो हस्ताक्षर करवाया फिर बताया कि चेन प्रक्रिया हो रही है.

ना तो समूह का ठीक से चयन बताया गया ना तो वोटिंग कराई गई वर्तमान प्रधान बांसगांव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत कैसरगंज की मिलीभगत से अनियमित तरीके से उचित दर विक्रेता का चयन हो गया है. जिसमें काफी ग्रामीण असंतुष्ट हैं इस संबंध को लेकर बांसगांव की जनता तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा नियमानुसार कोटे का चयन कराने का तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

कमीशन बढ़ाया जाए

विक्रेताओं को खाद्यान्न पर प्रति क्विंटल मिलने वाला कमीशन भी 70 से बढ़ाकर 200 रुपए किया जाए। संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो 11 नवंबर से विक्रेता संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राघवेंद्र सिंह राजपूत, तुलसीराम, आयुष, अजय रघु, प्रदीप, उपेंद्र सिंह, कमल, यशवंत सहित बड़ी संख्या में विक्रेता संघ के लोग मौजूद रहे।

राशन वितरण में हैं समस्याएं

गैरतंगज. तहसील क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों संबंधी एक ज्ञापन एसडीएम प्रियंका मिमरोट को सौंपा। ज्ञापन में विक्रेता संघ ने अपनी मांगों सहित राशन वितरण में आ रही समस्याओं को हल करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने बताया कि तुलावटी का वेतन, भवन का किराया, बिजली सहित अन्य खर्चे विक्रेता को प्रदाय किए जाएं।

Read More:भाजपा सरकार कराना चाहती है मेरी हत्या – राकेश टिकैत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments