Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशरिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल

रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल

बरेली : बी.एस.चन्देल : सीएम योगी के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त होने के बाद भी बरेली में रिश्वत लेने के मामलो पर रोक नहीं लग पा रही है. पहले तहसीलदार फिर बाबू और अब लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।हैरत की बात यह है कि फिर वहीं से एक मामला सामने आया है। प्रदीप कुमार नाम के लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि लेखपाल दो सौ रुपये लेकर कागजों में छुपा रहा है।वीडियों रिश्वत देने वाले का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन लेखपाल की हंसी से समझ आ रहा है कि लेखपाल के साथ मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार इस वीडियो को तहसील में सीलिंग कार्यालय के पीछे झोपड़ी के पास से किसी ने बनाया है।
एसडीएम सदर धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले में जांच बैठा दी है। उन्होंने तहसीलदार सदर को जांच अधिकारी नियुक्त कर पूरी रिपोर्ट तलब की है।शनिवार देर शाम तहसीलदार को पत्र जारी करते हुए एसडीएम सदर ने कहा कि लेखपाल के साथ वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ करें। रिश्वत किसने और किस काम के लिए दी। रिश्वत लेने और देने वालों के आरोप पुष्ट होने के बाद दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराएं।एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजरिया में तालाब पर मकान बनाने के मामले में रिश्वत लेने की बात सामने आ रही है लेकिन जांच के बाद सच सामने आएगा। उसके बाद इस प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी।

Read More : पूर्व प्रधान के बेटे ने की आत्महत्या

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments