Wednesday, September 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी : एक दूसरे का हाथ पकड़े गंगा में बहता मिला प्रेमी...

वाराणसी : एक दूसरे का हाथ पकड़े गंगा में बहता मिला प्रेमी युगल का शव

वाराणसी : वाराणसी में सिपहिया घाट पर एक प्रेमी युगल का शव गंगा में उतराया मिला। युवक-युवती एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम किसी ने पुलिस को घाट पर युवक और युवती का शव उतराने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकलवाया। एक दूसरे का हाथ पकड़े युवक युवती का शव फूला हुआ था। कयास लगाया जा रहा है कि शव कम से कम दो दिन पहले का है। उनके पास से मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस के अनुसार युवती 17 वर्षीया अंजली यादव दीदारगंज आजमगढ़ की रहने वाली है जबकि युवक 22 वर्षीय उद्देश्य सिंह सरायख्वाजा जौनपुर का निवासी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों को शिवपुर स्थित मर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने संग जीने मरने की इच्छा के चलते गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली है। अन्य जानकारी परिजनों के आने के बाद ही मिल पाने की उम्मीद है। फिलहाल खबर दिए जाने तक पुलिस दोनों की बाबत अन्य जानकारी जुटाने में व्यस्त थी।

Read More : नींबू की महंगाई ने खट्टा किया मन, 10 रुपये में बिक रहा एक

उनके पास से मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस के अनुसार युवती 17 वर्षीया अंजली यादव दीदारगंज आजमगढ़ की रहने वाली है जबकि युवक 22 वर्षीय उद्देश्य सिंह सरायख्वाजा जौनपुर का निवासी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों को शिवपुर स्थित मर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने संग जीने मरने की इच्छा के चलते गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली है। अन्य जानकारी परिजनों के आने के बाद ही मिल पाने की उम्मीद है। फिलहाल खबर दिए जाने तक पुलिस दोनों की बाबत अन्य जानकारी जुटाने में व्यस्त थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments