Monday, December 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी चुनाव: गाजीपुर से ग्रामीणों ने रोका बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुभाष पासी...

यूपी चुनाव: गाजीपुर से ग्रामीणों ने रोका बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी सुभाष पासी का काफिला

डिजिटल डेस्क : गाजीपुर के सैदपुर से भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सुभाष पासी के समर्थन में प्रचार कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और विधायक की पत्नी रीना पासी के काफिले को शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने गांव में घुसने से रोक दिया. सादात थाना क्षेत्र के इकरा-कुदवां गांव में लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. भाजपा नेताओं ने इसका विरोध किया तो गुस्साए युवकों ने जिप अध्यक्ष व विधायक की पत्नी से भी बदसलूकी की.

आक्रोशित देखकर कार्यकर्ता सादात की ओर लौटने लगे और कुछ युवकों ने पथराव भी किया। अभियान के काफिले में चल रहे पूर्व जिला उपाध्यक्ष को डंडे से टक्कर मार दी और पीछे का शीशा तोड़ दिया. सैदपुर से प्रत्याशी व विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ता कई वाहनों में प्रचार में जुटे थे.

सादात से निकलने के बाद गौरा में चुनाव प्रचार करते हुए काफिला गांव इकरा कुडवां से होते हुए मखदुमपुर की ओर बढ़ने लगा. इसी दौरान इकरा कुडवा गांव के पास जमा चार दर्जन युवक गाली-गलौज करने लगे. रीना पासी अपनी कार में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के साथ बैठी थीं, ग्रामीणों ने उनके साथ बदसलूकी की. वाहनों पर पथराव करने का प्रयास किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू की टीयूवी कार का पिछला शीशा डंडों से तोड़ दिया गया। सादात थाने पहुंचे पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू ने दो नामजद व पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. सआदत एसएचओ शशिचंद्र चौधरी ने कहा कि रघुवंश सिंह पप्पू की सूचना पर पुलिस मौके पर गई और ग्रामीणों से पूछताछ की. रिपोर्ट दर्ज कर जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More : पंजाब विधानसभा चुनाव: वोटिंग शुरू होने से पहले कपिल-हरभजन मालविका ने मांगा समर्थन

पोस्टर फाड़ने पर अज्ञात के खिलाफ केस

पुलिस ने शुक्रवार को खानपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-निषाद पार्टी प्रत्याशी सुभाष पासी के पोस्टर फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि शुक्रवार को सराय सुल्तान गांव में प्रचार करने गई विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी का घेराव किया गया. गांव के मनबाद के युवकों ने सड़क जाम कर विरोध में नारेबाजी की और वाहनों पर लगे पोस्टर बैनर फाड़ दिए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments