Saturday, April 12, 2025
Homeदेशउद्धव ठाकरे ने दिया कांग्रेस को झटका, पूरे महाराष्ट्र का करेंगे दौरा

उद्धव ठाकरे ने दिया कांग्रेस को झटका, पूरे महाराष्ट्र का करेंगे दौरा

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार हलचल जारी है। अब शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, रत्नागिरी जिले के कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव पेटकर आज शिवसेना यूबीटी में शामिल हो गए हैं। पेटकर ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर उनकी मौजूदगी में शिवसेना यूबीटी को ज्वाइन किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सहदेव पेटकर मूल रूप से शिवसैनिक रहे हैं। कुछ स्थानीय मतभेद के चलते वह कांग्रेस में चले गए थे।

शिवसेना एक है और एक ही रहेगी – उद्धव ठाकरे

इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें एक बार फिर कोंकण प्रांत जीतना है। कौन किस तरह से चुनाव जीता इसकी मनोरंजक कहानियां हर कोई सुना रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना एक है और एक ही रहेगी। उद्धव ठाकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही वह गर्मियों की छुट्टियां बीत जाने के बाद कोंकण प्रांत सहित पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।

लोगों को हमारी शिवसेना की जरूरत – उद्धव

उद्धव ठाकरे ने कहा- “मैं सिर्फ कोंकण में कदम ही नहीं रखुंगा बल्कि अब कोंकण जीतना है, देखते है हमें कौन रोकता है। कोंकण में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव हमारे लिए अनपेक्षित था। अब उस जीत की मनोरंजक कहानियां भी सुनाई गयी लोगों को। आप एक बार मूर्ख बना सकते हैं। लेकिन जिस तरह से आप लोग आज यहां आए हैं, इस तरह से किसान हो, अलग-अलग क्षेत्र के लोग हो, मुझे बुला रहे हैं और कहते हैं कि हमें फसाया गया है। आप सभी लोग अपने हाथ खड़े कर रहे हैं। यही वक्त है कि लोगों को हमारी शिवसेना की जरूरत है और लोगों को पता है कि दिया हुआ वचन पूरा करने वाली सिर्फ एक ही पार्टी है।

निजी स्वार्थ के लिए छोड़कर गए – उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा- “सभी लोग जो छोड़ कर गए वे सभी निजी स्वार्थ के लिए छोड़कर गए। जिन लोगों के बलबूते आप बड़े बने हैं वे सभी साधारण लोग आज मेरे साथ हैं। इसीलिए मुझे अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है। एक दिन के शिविर के लिए मैं 16 अप्रैल को नासिक जा रहा हूं। कोंकण के पदाधिकारी से मेरा कहना है कि जल्द ही मैं कोकण का दौरा करूंगा लोगों से मिलूंगा।

लेकिन फिलहाल गर्मी की छुट्टियों में लोगों को भी जरा इंजॉय करने दीजिए। हर वक्त सिर्फ किरकिर करते रहना ही जरूरी नहीं होता। कोंकण के लोग मुंबई आएंगे, मुंबई के लोग गांव जाएंगे। आखिर लोगों की जिंदगी में भी सुख समाधान के दिन होने चाहिए। लेकिन एक बार जब छुट्टियां खत्म हो जाएगी। तब मैं कोकण से लेकर आप लोग जहां बुलाएंगे वहां पर महाराष्ट्र का दौरा करूंगा।

read more :     अमरूद की तासीर कैसी होती है, इसको खाने से शरीर पर क्या असर होता है ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments