Friday, September 20, 2024
Homeदेशभारत-नेपाल के बीच फिर चल पड़ी ट्रेन

भारत-नेपाल के बीच फिर चल पड़ी ट्रेन

डिजिटल डेस्क : आठ साल बाद शनिवार से फिर जयनगर से कुर्था तक के लिए लोगों को रेल सुविधा फिर मिल गयी है . इससे दोनों देशों के रिश्तों को नयी रफ्तार मिलेगी. उद्घाटन के साथ ही इंडो नेपाल रेल परियोजना के तहत जयनगर-कुर्था रेलखंड पर शनिवार से ट्रेनों का परिचानल शुरू हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी व नेपाली पीएम शेरबहादुर देउबा संयुक्त रूप से नयी दिल्ली से शनिवार को इसका शुभारंभ किया. दोनों ने एकसाथ बजर दबाया और इधर ट्रेन रवाना की गयी.जयनगर के साथ जनकपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था.

भारत नेपाल के मधुर रिश्तों का गवाह करोड़ों लोग होंगे
उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया गया. जयनगर व जनकपुर में इसका व्यापक तौर पर इंतजाम किया गया था. भारत नेपाल के मधुर रिश्तों का गवाह करोड़ों लोग हुए. उद्घाटन के बाद दो बजे जनकपुर धाम स्टेशन परिसर में कार्यक्रम रखा गया है. इसमें नेपाल के भौतिक पूर्वाधार व यातायात मंत्री रेणु यादव, मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री मो. लालबाबू राउत गद्दी गवर्नर हरि शंकर मिश्र, मधेश के गृह मंत्री भरत साह, भौतिक पूर्वाधार मंत्री राम सरोज यादव समेत कइ गणमान्य शामिल होंगे.

आम लोग तीन अप्रैल से कर सकेंगे यात्रा
दो अप्रैल को उद्घाटन के दिन ट्रेन रिजर्व रहेगी. विशेष लोगों को ही ट्रेन से यात्रा की इजाजत मिलेगी. बताया जाता है कि आम लोगों को यात्रा की सुविधा तीन अप्रैल से मिलेगी. उसी दिन से टिकट कटेगा.

डीएम ने लिया तैयारी का जायजा
तैयारी का जायजा लेने के लिए देर शाम डीएम अमित कुमार व एसडी डॉ सत्यप्रकाश जयनगर स्टेशन पहुंचे. इस दौरान डीएम कोंकण रेल, इरकॉन रेल और अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों के साथ जायजा लिया. उन्होंने नेपाली स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, कस्टम कार्यालय, स्क्रीनिंग मशीन व टिकट घर समेत यात्रियों के आवागमन और सुरक्षा को लेकर जानकारी ली.

Read More : मार्च 1901 के बाद से रिकॉर्ड पर सबसे गर्म दिन था, जिसमें 71 प्रतिशत वर्षा हुई

उद्घाटन के दिन लाइव प्रसारण
जयनगर में नेपाली स्टेशन पर बन रहे भव्य पंडाल मंच का निरीक्षण किया. उद्घाटन के दिन लाइव प्रसारण को लेकर स्टेशन परिसर व आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त एलइडी वॉल प्रोजेक्टर लगाने का निर्देश भी दिया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments